250km रेंज के साथ लांच होगा Hero Duet इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero इलेक्ट्रिक Duet E इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की एक लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार फीचर्स, दमदार परफॉरमेंस और किफायती कीमत वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जानी जाती है। हीरो इलेक्ट्रिक असल में हीरो मोटोकॉर्प की ही एक सब्सिडरी कंपनी है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पे काम करने के लिए हीरो दवारा बनाई गई है। हीरो इलेक्ट्रिक की Duet E स्कूटर इस कंपनी की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Duet E स्कूटर असल में हीरो मोटोकॉर्प की Duet स्कूटर का ही एक इलेक्ट्रिक अवतार है। यह एक आरामदायक, कनविनिएंट और इको फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अर्बन कम्यूटर के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो इलेक्ट्रिक Duet E
हीरो इलेक्ट्रिक Duet E

हीरो इलेक्टिक Duet E में आपको मेटल की बॉडी देखने को मिल जाती है। यह एक स्लीक और एलिगेंट डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट स्लीक और रियर बीफी देखने को मिल जाता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर केवल दो ही वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : LX और VX। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में 5 रंगो के विकल्प के साथ आती है : सफ़ेद, ग्रे, सिल्वर, रेड और ब्लैक। Duet E में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर और सर्विस रिमाइंडर जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

4 27
हीरो इलेक्ट्रिक Duet E

हीरो इलेक्ट्रिक Duet E में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 1500 W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह दमदार मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.15 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

इसके अलावा Hero Duet इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 65 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 3 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी के कारण इस स्कूटर में आपको 250 Km की रेंज देखने को मिलने वाली है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3 से 4 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज भी हो जाएगी।

पैरामीटरविवरण
मॉडलहीरो इलेक्ट्रिक Duet E
इलेक्ट्रिक मोटर1500 W
पावर8.15 PS
टार्क8.7 Nm
टॉप स्पीड65 kmph
बैटरी क्षमता3 Kwh
बैटरी रेंज250 Km
चार्जिंग टाइम3 से 4 घंटे

किफायती कीमत

हीरो इलेक्ट्रिक duet E इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करने का सोचा है। यह स्कूटर अभी तक भारत के अंदर लांच नहीं हुई है, परन्तु ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द ही लांच कर दी जाएगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके ऐसा कहा जा रहा है की, यह स्कूटर भारत में मत्र ₹59,640 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाएगी और ₹62,330 रुपए की कीमत तक जाएगी।

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar NS125 बाइक मिलेगी अब आकर्षक EMI प्लान पर

Leave a Comment