Bajaj Pulsar NS125 बाइक मिलेगी अब आकर्षक EMI प्लान पर

Bajaj Pulsar NS 125

बजाज ऑटो, भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल परफॉरमेंस वाली लो मेंटेनेंस टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। बजाज की पल्सर सीरीज, इनकी सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल सीरीज है। इस सीरीज के अंदर बजाज की पल्सर NS 125 एक स्पोर्टी और पावरफुल मोटरसाइकिल है, जो की युवा और अडवेंचरस राइडर के लिए एक बहुत ही बढ़िया मोटरसाइकिल है। अगर आप आपके लिए एक 125 cc की बढ़िया मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए बजाज पल्सर 125 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर NS 125
Bajaj Pulsar

बजाज पल्सर NS 125 में आपको NS 200 जैसा स्टाइल देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको मस्कुलर और एग्रेसिव लुक देखने को मिलता है, जो की इससे बाकि भीड़ से अलग करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको ग्लॉसी मैटेलिक पेंट, वुल्फ ऑय हेडलैंप, शार्प फ्यूल टैंक और ट्विन स्ट्रिप LED टेल लैंप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट ग्रैब रेल, बेल्ली पैन और रियर टायर हुग्गर जैसे स्पोर्टी एलिमेंट भी दिए गए है। यह बाइक भारत के अंदर आपको चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है और इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 144 Kg का है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज की पल्सर NS 125 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 124.45 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, DTS i इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 8500 rpm पे 11.8 bhp की पावर और 7000 rpm पे 11 Nm का टार्क पैदा करता है। यह एक BS6 कॉम्पलिएंट इंजन है, जो की फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम के साथ आता है।

यह इंजन इस मोटरसाइकिल में स्मूथ और लीनियर पावर डिलीवरी देता है। इस इंजन में आपको लौ और मिड रेंज टार्क देखने को मिल जाता है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर पाना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है। इस गाडी में आपको 47 kmpl की माइलेज और 105 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरBajaj Pulsar NS 125
इंजन124.45 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, DTS i
पावर (bhp)11.8 @ 8500 rpm
टार्क (Nm)11 @ 7000 rpm
इंजन तकनीकBS6, फ्यूल इंजेक्शन
माइलेज (kmpl)47
टॉप स्पीड (Kmph)105
फ्यूल टैंक (लीटर)12

किफायती कीमत

बजाज पल्सर NS 125
Bajaj Pulsar

Bajaj ऑटो भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज ने अपनी पल्सर NS 125 मोटरसाइकिल के साथ भी यही किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,06,290 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल हौंडा SP 125, हीरो ग्लैमर और TVS रेडर जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। बजाज ने हाल ही में अपनी Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले थे, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटमासिक EMIकुल भुगतान राशिअतिरिक्त राशि
₹ 10,000₹ 3,002₹ 1,18,072₹ 27,671
₹ 20,000₹ 2,802₹ 1,12,872₹ 22,471
₹ 30,000₹ 2,602₹ 1,07,672₹ 17,271
₹ 40,000₹ 2,402₹ 1,02,472₹ 12,071
₹ 50,000₹ 2,202₹ 97,272₹ 6,871

यह भी देखिए: Yamaha MT 15 बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment