Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा ₹2400 की EMI पर

Hero Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो भारत की सबसे बड़ी दो पहिया वहां कंपनी है जिनके पास काफी प्रकार के व्हीकल हैं। इस कंपनी ने अपने हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर काफी बड़ी मार्किट कैप्चर कर ली है। इनके सभी प्रीमियम इ-स्कूटर में से एक है Optima CX। इस इ-स्कूटर को लोग काफी पसंद करते हैं इसकी किफायती कीमत, हाई परफॉरमेंस व लम्बी रेंज के कारण। आइये जानते हैं क्या है इस इ-स्कूटर में खास बातें व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

परफॉरमेंस व रेंज

Hero Optima CX Electric Scooter
Hero Optima CX Electric Scooter

Hero Electric Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस व किफायती कीमत का इ-स्कूटर है जिसमे कुल दो वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में मिलेगी 1200W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक सिंगल बैटरी ऑप्शन व एक ड्यूल बैटरी ऑप्शन।

इस स्कूटर का सिंगल बटेर वैरिएंट एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालता है 82 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व ड्यूल बैटरी ऑप्शन देगा 122 किलोमीटर की लम्बी रेंज। साथ ही अगर परफॉरमेंस की बात करे तो ये इ-स्कूटर 42 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से भाग सकता है। ये एक बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

मिलेंगे सभी एडवांस फीचर

इस इ-स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिल जाते हैं तीन राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, USB पोर्ट, डिजिटल मीटर, LED लाइट, पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर।

ये एक हाई-एन्ड व्हीकल है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। कंपनी इसके साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। अगर आपको एक किफायती कीमत में बढ़िया परफॉरमेंस व बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत और EMI प्लान

हीरो Optima CX इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे आपको मिलते हैं दो वैरिएंट। इसकी कीमत शुरू होती है ₹1,13,414 रुपए ऑन-रोड से जो जाती है ₹1,37,175 रुपए तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2433 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस हीरो के इ-स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलने का खर्च, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment