400km रेंज के साथ लांच हुई Tata Punch EV, जानिए आकर्षक कीमत

टाटा की पंच EV

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और अच्छी सेफ्टी वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टाटा जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई कार टाटा पंच EV को लांच करने वाली है। टाटा की पंच EV असल में इस कंपनी की एक लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट SUV, पंच का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। टाटा पंच को भारत के अंदर अपनी स्टाइलिश बॉडी, मॉडर्न फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस के चलते बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।

टाटा की नई आरही पंच EV में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और इको फ्रेंडली परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। टाटा की यह कार भारत की पहेली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जो की acti.ev प्लेटफार्म पे बनाई जाने वाली है। इस कार को टाटा मोटर्स जल्द ही भारत में फेबुरारी 2024 तक लांच कर सकती है। आइये जानते है की क्यों पंच EV इतनी कास है।

आकर्षक डिज़ाइन

1 8
पंच EV

टाटा पंच EV में आपको स्पोर्टी और रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, यह डिज़ाइन काफी ज्यादा मेल खायेगा टाटा की पेट्रोल वैरिएंट वाली पंच गाडी से। इस कार में आपको कई सारे नए और अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे जो की इस कार को टाटा पंच EV से अलग बनाएंगे। जैसे इस कार के फ्रंट में आपको ब्लैंकेड ऑफ ग्रिल, ब्लू एक्सेंट के साथ देखने को मिल जायेगी।

इसके अलावा इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैम्प डिज़ाइन LED DRLs और फोग लाइट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको ड्यूल टोन एलाय व्हील, ब्लैक क्लाद्डिंग और रूफ रेल देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रियर में LED टेल लाइट और इंटीग्रेटेड स्पोइलर भी देखने को मिल जायेंगे। यह कार भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाएगी।

दमदार परफॉरमेंस

पंच EV
पंच EV

टाटा पांच EV आपको नए acti.ev आर्किटेक्चर पे बानी देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जायेंगे : स्टैंडर और लॉन्ग। जहा पे इस कार में आपको स्टैंडर वैरिएंट में 25 Kwh की बैटरी और 35 kwh की बड़ी बैटरी लॉन्ग रेंज वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 3.3 kW का AC चार्जर देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको DC फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जायेगा। इस कार में आपको बैटरी व् वैरिएंट अनुसार 300 से 600 km की शानदार रेंज देखने को मिल सकती है।

पैरामीटर विवरण
आर्किटेक्चरएक्टी.ईवी
वैरिएंटस्टैंडर
बैटरी25kW-35kW
AC चार्जर3.3 kW
DC फास्ट चार्जिंग सपोर्टहाँ
रेंज (किलोमीटर)300 से 400

किफायती कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा मोटर्स अपनी इस नई आने वाली पंच EV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी। इस कार के स्टैण्डर्ड वैरिएंट को को टाटा भारत के अंदर पांच ट्रिम में निकलेगी : स्मार्ट, स्मार्ट+, एडवेंचर, एम्पॉवरेद और एम्पॉवरेद+।

वही इस कार के लॉन्ग रेंज वैरिएंट को टाटा भारत के अंदर तीन ट्रिम में लांच करेगी : एडवेंचर, एम्पॉवरेद और एम्पॉवरेद+। कुछ सूत्रों के अनुसार, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: 350km रेंज के साथ भारत में लांच होगी नई Citroen की इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment