भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई पावरफुल बाइक, जानिए पावर व कीमत

भारत में जल्द ही देखने को मिलेंगी यह चार मोटरसाइकिल

भारतीय टू व्हीलर मार्किट दुनिया के सबसे ज्यादा डायनामिक और कॉम्पिटिटिव टू व्हीलर मार्किट में से एक है। यह मार्किट बहुत ही ज्यादा दिवेर्से और डायनामिक भी है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में आपको अलग अलग सेगमेंट की अनेको मोटरसाइकिल देखने को मिल जाती है। साल 2024 सभी मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के लिए बहुत ही ज्यादा आकर्षक होने वाला है। भारत के अंदर जल्द ही चार नई मोटरसाइकिल लांच होने वाली है।

1. बजाज पल्सर NS400

5 4

बजाज भारत की एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अब भारत के आदर अपनी आज तक की सबसे ज्यादा पावरफुल और बड़ी पल्सर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस बाइक का नाम बजाज पल्सर NS400 होगा। यह मोटरसाइकिल आपको भारत के अंदर 2024 के दूसरे क्वाटर में देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको 373cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा, यह इंजन इस बाइक में 40 hp की पावर देगा। इस बाइक में आपको USD फोर्क, स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेंगे।

2. ट्राइंफ thruxton 400

ट्राइंफ thruxton 400
ट्राइंफ thruxton 400

ट्राइंफ एक जानी मानी लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी तीसरी 400cc की मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस बाइक का नाम thruxton 400 होगा। यह बाइक बजाज के साथ कोलैबोरेशन में बनाई जाएगी। इस बाइक में आपको 398cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड 400 और स्क्रेम्ब्लेर 400X को पावर देता है।

3. रॉयल एनफील्ड गुररिएल्ला 450

रॉयल एनफील्ड गुररिएल्ला 450
रॉयल एनफील्ड गुररिएल्ला 450

रॉयल एनफील्ड कई समय से एक नई 450cc की लिक्विड कूल्ड इंजन वाली मोटरसाइकिल पे काम कर रही है। लिक्विड कूल्ड इंजन वाली रॉयल एनफील्ड की पहेली मोटरसाइकिल एक हिमालयन 450 थी। इसके बाद अब यह कंपनी गुररिएल्ला 450 को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। यह एक मॉडर्न क्लासिक रोडस्टर मोटरसाइकिल है, जो की माजूदा थंडरबर्ड 350X को बदलने के लिए बनाई जा रही है।

4. रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड हंटर 450
रॉयल एनफील्ड हंटर 450

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। हंटर 450 इस कंपनी की एक और ऐसी मोटरसाइकिल है, जो की लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आने वाली है। इस बाइक में आपको रेट्रो थीम देखने को मिल जायेगा। यह एक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी जो की भारत के अंदर ट्राइंफ स्पीड 400 से मुकाबला करेगी। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग स्टान्स, वाइड हैंडलबार, बड़ा व्हीलबेस और रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है ।

यह भी देखिए: 465km रेंज के साथ मिलेगी Tata Nexon इलेक्ट्रिक SUV, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment