Tata Motor जल्द लांच करेगा सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV

Tata सिएरा

टाटा सिएरा भारत के अंदर टाटा मोटर्स की पहेली SUVs में से एक थी। यह एक तीन दरवाजे वाली कार थी। जिसमे की आपको डिस्टिंक्टिवे रियर गिलास डिज़ाइन और स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार को टाटा के तेलकिने पिचकूप ट्रक पे आधारित बनाया गया था। इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव का विकल्प देखने को मिल जाता है।

सिएरा को टाटा ने 2003 में डिस्कन्टिन्यू कर दिया था। टाटा मोटर्स ने सिएरा नाम को अब फिरसे ज़िंदा कर दिया है। टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कार को शोकेस किया था, इस कार का नाम सिएरा था। नई सिएरा EV, पुरानी सिएरा के मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक इंटरप्रिटेशन के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है टाटा मोटर्स की सिएरा इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा सिएरा
टाटा सिएरा

इस कार के डिज़ाइन को ओरिजिनल सिएरा से प्रेरित होक बनाया गया है। हलाकि इस कार में आपको एक कंटेम्पररी ट्विस्ट भी देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लिम ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की टाटा के लोगो और कनेक्टेड LED हेडलैंप के साथ आती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको स्लोपिंग रूफलाइन और बड़ा गिलास का एरिया देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में ओपननेस और स्पेस का अनुभव देता है। इस कार के रियर में आपको कर्व हैच गिलास और कँनेटेड LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सिएरा EV में आपको टाटा का ज़िप ट्रेन पावरट्रैन देखने को मिल जाता है, जो की परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनोस मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है। इस कार के पावर या टार्क की जानकारी अभी तक बताई नहीं गई है, परन्तु टाटा इस बात का दवा करती है, की इस कार में आपको एक सिंगल चार्ज पे 400 km की शानदार रेंज देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को मत्र 60 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर देगा। इस कार में आपको फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट दिया जायेगा।

विशेषताविवरण
पावरट्रैनटाटा का ज़िप ट्रेन, परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनोस मोटर
बैटरी पैकलिथियम आयन बैटरी पैक
रेंज400 km एक सिंगल चार्ज पे
फास्ट चार्जिंग60 मिनट में 0 से 80% तक पूरा चार्ज
ड्राइव लेआउटफ्रंट व्हील ड्राइव

क्या होगी कीमत

टाटा सिएरा
टाटा सिएरा

सिएरा EV अभी भी एक कांसेप्ट कार ही है। टाटा ने अभी तक इस कार को लांच करने से जुडी कोई भी बात नहीं करी है। हलाकि कुछ रिपोर्ट के अनुसार sierra EV की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। अगर टाटा अपनी सिएरा EV को इसी कीमत पे लांच करती है, तो यह कार भारतीय EV सेगमेंट के अंदर तेहेलका मचा सकती है, और फिर ऐसी कोई भी अन्य EV नहीं होगी जो की इस कार को टक्कर दे सके।

यह भी देखिए: 600km रेंज के साथ लांच होगी नई Volvo की इलेक्ट्रिक गाडी

Leave a Comment