केवल ₹2,200 की EMI पर मिलेगा नया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज चेतक भारत के अंदर अपने समय की एक आइकोनिक और बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर थी। इस कार को इंडियन बजाज ऑटो कंपनी ने बनाया था। इस स्कूटर को जो चेतक नाम दिया गया था, वो राजा महाराणा प्रताप के लीजेंडरी घोड़े चेतक से प्रेरित होक लिए गया था। बजाज की चेतक स्कूटर चार दशकों तक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय रही है। अब भारत में बजाज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2023 में एक इलेक्ट्रिक, मॉडर्न और इको फ्रेंडली अवतार में लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है बजाज की नई चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj Chetak

बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेट्रो और फ्यूचरिस्टिक एलिमेंट का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्मूथ फ्लोइंग लाइन, LED लाइटिंग और टर्न सिग्नल इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फुल डिजिटल कलर LCD कंसोल डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज, मोड और अन्य जानकारी को दिखता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप स्मार्टफोन से पेअर भी कर सकते है।

इसके अलावा इस स्कूटर में आपको टैम्पर अलर्ट, जिओ फेंसिंग और ओवर द एयर अपडेट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको 7 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बॉडी के रंग के मिरर, एलाय व्हील और क्रोम के बेज़ेल फ्रंट में देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर

बजाज की चेतक एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4.2 kw की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 KW की पीक पावर और 16 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस एलेट्रिक स्कूटर में आपको 2.89 kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। इस बैटरी को आप एक 5 एम्पेयर के सॉकेट से चार्ज कर सकते है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0 से 100 % तक चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो ड्राइव मोड : स्पोर्ट और इको भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 63 kmph की टॉप स्पीड और 95 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर4.2 kW की BLDC मोटर
पीक पावर4 kW
पीक टार्क16 Nm
बैटरी2.89 kWh लिथियम आयन बैटरी
चार्जिंग5 एम्पेयर सॉकेट से चार्ज
चार्ज समय0 से 100 % तक 5 घंटे
ड्राइव मोडस्पोर्ट और इको
टॉप स्पीड63 kmph
रेंज108 km

किफायती कीमत और EMI प्लान

बजाज भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। बजाज की चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस कंपनी की एकलौती और फ्लैगशिप लेवल प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,26,911 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,48,921 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा बजाज ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)EMI (₹)
₹13,729₹1,23,559₹4,102
₹27,458₹1,09,830₹3,640
₹41,187₹96,101₹3,188
₹54,916₹82,372₹2,736
₹68,645₹68,643₹2,284

यह भी देखिए: मात्र ₹5,500 रुपए की EMI पर मिलेगी Jawa Perak बाइक

Leave a Comment