OMG! Ather इ-स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च, जानिए बैटरी की कीमत

Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Ather एनर्जी भारत की एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक परफॉरमेंस व पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। Ather के इ-स्कूटर काफी बढ़िया डिज़ाइन व स्पोर्टी लुक के साथ आते हैं जिनमे कंपनी दावा करती है की इनकी बिल्ट-क्वालिटी सबसे बढ़िया व स्ट्रांग है। Ather अपने लिटियम-आयन बैटरी पैक खुद बनाता है जिसके चलते इनकी कॉस्ट काफी कम आती है TVS और OLA के मुकाबले। आइये जानते हैं क्या है Ather के इ-स्कोटोरों का बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट।

मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Ather 450X
Ather 450X

Ather Energy के पास अभी तीन प्रकार के इ-स्कूटर हैं 450S, 450X और हालही में लांच हुआ सबसे पावरफुल 450 Apex। इनके सभी तीनो इ-स्कूटर दमदार परफॉरमेंस व रेंज निकालने में सक्षम है। ब्रांड के पहला दो 450S और 450X इ-स्कूटर में आपको मिलती है 111 किलोमीटर से 151 किलोमीटर तक की रेंज व साथ ही इनमे आपको मिल जाती है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।

वहीं अगर बात करे इनके सबसे प्रीमियम 450 Apex की तो इसमें आपको मिलेगी 157 किलोमीटर की रेंज और 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इनके स्कूटरों के लिए। अथेर एनर्जी अपने सभी स्कूटर के साथ बढ़िया चार्जर देती है व आप इनका व्रैप चार्जर भी खरीद सकते हैं कुछ एक्स्ट्रा पैसे भर कर। इनके चार्जर के साथ स्कूटर मात्र 4 से 8 घंटों में चार्ज हो जाते हैं।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Ather Display
Ather Display

Ather एनर्जी अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको देता है एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर जो इनको दूसरे स्कूटरों से अलग बनाते हैं। इनके स्कूटर में आपको मिलती है एक 7-इंच की बड़ी TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ जिसके बाद आप इस स्कूटर की स्क्रीन में सभी अपडेट ले सकते हैं।

इनके स्कूटरों में आपको मिल जाती है कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, तीन से चार राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, बड़ा बूट स्पेस, USB चार्जर, फास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रिमोट ऑपरेशन व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। ये एक आधुनिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ दे सकता है।

बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट

Ather 450X Battery
Ather 450X Battery

Ather देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर ब्रांड में से एक है जिनका सबसे हाई परफॉरमेंस स्कूटर है Ather 450X और 450 Apex। इन स्कोटोरों में मिलती है 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की IP67 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसकी बैटरी में 21,700 सिलिंड्रिकल NMC-बेस्ड ली-आयन सेल होते हैं व इस बैटरी पैक में कुल 168 सेल है जो इसे पावर देते हैं।

अथेर एनर्जी अपने लिथियम-आयन बैटरी पैक की मैन्युफैक्चरिंग खुद करती है जिसके बाद ये अपनी बैटरी के साथ देते हैं 3 साल की वारंटी 30,000km तक जिसको आप कुछ पैसे भर कर एक्सटेंड करवा सकते हैं 5 साल और 60,000km तक। ये बैटरी पैक को खुद बनाता है जिसके कारण इसकी कीमत ओला और TVS के मुकाबले काफी कम है। Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर का बैटरी पैक आपको पड़ेगा ₹62,572 रुपए की कीमत पर।

यह भी देखिए: OLA स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आएगा भारी खर्च, जानिए कीमत

Leave a Comment