465km रेंज के साथ मिलेगी Tata Nexon इलेक्ट्रिक SUV, जानिए EMI प्लान

नई टाटा नेक्सॉन EV

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट के इतनी तेज़ी आगे बढ़ने का कारण कही न कही, सरकार दवारा लिए गए कदम जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के थे, वो भी है। जैसे सरकार दवारा इलेक्ट्रिक व्हीकल की खरीदी पी मिल रहे इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी ने कई सारे लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक कार मार्किट में टाटा की नेक्सॉन EV एक बहुत ही पुरानी और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार है। इस EV को टाटा ने भारत के अंदर अपनी नेक्सॉन SUV की सफलता को देख बनाया था। टाटा की नेक्सॉन एक सफल सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की टाटा दवारा 2017 में लांच की गई थी। नेक्सॉन EV को टाटा ने पहेली बार 2020 में लांच किया था। तबसे लेके आज तक यह कार भारत की बेस्ट सेल्लिंग इलेक्ट्रिक कार की सूचि में कई बार आई है। टाटा ने अब इस कार को एक नया फेसलिफ्ट अवतार देके भारत में उतरा है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई टाटा नेक्सॉन EV
नई टाटा नेक्सॉन EV

नई नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जैसा की आपको नेक्सॉन ICE फेसलिफ्ट में देखने को मिल जाता है। हलाकि यह एक EV है, तो इस कार में आपको कुछ एलिमेंट ऐसे भी देखने को मिल जायेंगे जो की इस कार को टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट से अलग दिखाएंगे। इस कार में आपको स्लीक ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की नीले रंग के एक्सेंट के साथ आएगी। इस कार में आपको नए डिज़ाइन का बम्पर बड़े एयर डैम के साथ देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको नए LED हेडलैंप DRLs के साथ देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

नई टाटा नेक्सॉन EV
नई टाटा नेक्सॉन EV

इस नई टाटा नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट में आपको पावरफुल परमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस मोटर देखने को मिल जाएगी। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस कार में 129 PS की पावर और 215 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इस कार में आपको सिंगल स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जायेगा। यह कार मत्र 8.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको दो वर्शन देखने को मिल जायेंगे : मध्यम रेंज और लॉन्ग रेंज। जहा पे की मध्यम रेंज में आपको 30 kwh की बैटरी दी जाएगी, जो की एक चार्ज पे 325 km की रेंज देगी। वही लॉन्ग रेंज में आपको 40.5 kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को 465 km की रेंज देगी।

पैरामीटरमान
मोटरपरमानेंट मैगनेट सिन्क्रोनस
पावर129 PS
पीक टार्क215 Nm
ट्रांसमिशनसिंगल स्पीड आटोमेटिक
0 से 100 kmph की रफ़्तार8.9 सेकंड
टॉप स्पीड150 kmph
बैटरी वर्शन: मध्यम रेंज30 kwh, रेंज: 325 km
बैटरी वर्शन: लॉन्ग रेंज40.5 kwh, रेंज: 465 km

किफायती कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा ने अपनी इस नेक्सॉन EV फेसलिफ्ट को भी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹14.74 लाख रुपए से शुरू होक इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.94 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस कार के लिए टाटा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यऑन-रोड मूल्य*डाउन पेमेंटEMI (5 वर्ष @ 10%)
Creative+ MR₹ 14.74 लाख₹ 15.52 लाख₹ 3 लाख₹ 26,608
Fearless MR₹ 16.19 लाख₹ 17.04 लाख₹ 3.5 लाख₹ 28,768
Fearless LR₹ 18.19 लाख₹ 19.13 लाख₹ 3.83 लाख₹ 32,511
Fearless+ MR₹ 16.69 लाख₹ 17.56 लाख₹ 3.52 लाख₹ 29,836
Fearless+ LR₹ 18.69 लाख₹ 19.65 लाख₹ 3.95 लाख₹ 33,367
Fearless+ S MR₹ 17.19 लाख₹ 18.09 लाख₹ 3.6 लाख₹ 30,777
Fearless+ S LR₹ 19.19 लाख₹ 20.18 लाख₹ 4 लाख₹ 34,371
Empowered MR₹ 17.84 लाख₹ 18.77 लाख₹ 3.8 लाख₹ 31,797
Empowered+ LR₹ 19.94 लाख₹ 20.96 लाख₹ 4.2 लाख₹ 35,613

यह भी देखिए: जल्द लांच होंगी 4 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment