Toyota Innova Hycross मिलेगी अब बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

Toyota Innova Hycross

टोयोटा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दूनिया भर में अपनी गाड़ियों की शानदार रिलायबिलिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। टोयोटा कंपनी की इनोवा सीरीज, एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय सीरीज है। इनोवा असल में एक MPV कार है, जो की अपनी बढ़िया रिलायबिलिटी व् केबिन स्पेस के लिए जानी जाती है। इनोवा सीरीज में अभी हाल ही में एक नई गाडी लांच हुई है, इस गाडी का नाम Innova Hycross है। इनोवा Hycross असल में एक हाइब्रिड गाडी है, जो की SUV और MPV दोनों हे फायदे साथ लेके आती है।

आकर्षक डिज़ाइन व् मॉडर्न फीचर्स

टोयोटा इनोवा Hycross
टोयोटा इनोवा Hycross

टोयोटा की इनोवा Hycross में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की मस्कुलर व् ग्लैमरस लुक के साथ आता है। इस गाडी के अंदर आपको फ्रंट में बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की नए क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको नई LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी में बोनट लाइन को थोड़ा सा उठाया गया है, ताकि इसमें आपको SUV वाला स्टान्स देखने को मिल सके। इनोवा Hycross के अंदर आपको पैनोरमिक सनरूफ, रूल रेल्स, एलाय व्हील और LED टेल लैंप जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट्स देखने को मिल जाते है।

इस गाडी के अंदर आपको प्लश व् कम्फर्टेबले इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जो की प्रीमियम मटेरियल के साथ आता है। इस गाडी में आपको स्लीक व् मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है। इस गाडी के डैशबोर्ड में आपको 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल, वायरलेस चार्जर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार इंजन

टोयोटा इनोवा Hycross
टोयोटा इनोवा Hycross

इनोवा hycross के दमदार परफॉर्मन्स वाली MPV है, इस गाडी के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 का लीटर पेट्रोल इंजन, जिसे की एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लगाया गया है और 2 लीटर का पेट्रोल इंजन बिना इलेक्ट्रिक मोटर के। जहा पे की इलेक्ट्रिक मोटर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट इस गाडी में 186 PS की पावर और 319 Nm का टार्क पैदा करता है। वही इसके पेट्रोल इंजन में आपको 174 PS की पावर और 205 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है।

वेरिएंटइंजन प्रकारपावर (PS)टार्क (Nm)
Inova Hycross Strong Hybrid2.0 लीटर पेट्रोल + इलेक्ट्रिक मोटर186319
Inova Hycross 2.0 लीटर पेट्रोल2.0 लीटर पेट्रोल174205

किफायती कीमत और EMI प्लान

टोयोटा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी किफायती दामों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को सस्ते से सस्ते व् किफायती दाम पे बेचती आरही है। इनोवा Hycross भी भारत के अंदर मत्र ₹18.82 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है। इसके अलावा इस गाडी के लिए टोयोटा ने कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण अब इस गाडी को खरीदना और भी ज्यादा किफायती बन गया है।

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMIडाउनपेमेंट
G 7 STRरु. 18.82 लाखरु. 38,402रु. 3.76 लाख
G 8 STRरु. 18.87 लाखरु. 38,507रु. 3.77 लाख
GX 7 STRरु. 19.67 लाखरु. 40,112रु. 3.93 लाख
GX 8 STRरु. 19.72 लाखरु. 40,217रु. 3.94 लाख
VX Hybrid 7 STRरु. 25.30 लाखरु. 51,603रु. 5.06 लाख
VX Hybrid 8 STRरु. 25.35 लाखरु. 51,708रु. 5.07 लाख
VX (O) Hybrid 7 STRरु. 27.27 लाखरु. 55,614रु. 5.45 लाख
VX (O) Hybrid 8 STRरु. 27.32 लाखरु. 55,719रु. 5.46 लाख
ZX Hybrid 7 STRरु. 29.62 लाखरु. 60,411रु. 5.92 लाख
ZX (O) Hybrid 7 STRरु. 30.26 लाखरु. 61,677रु. 6.05 लाख

यह भी देखिए: भारत में जल्द ही लांच होंगी ये 6 नई इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment