Kia की ये गाडी मिलेगी बढ़िया कीमत व EMI प्लान पर

किआ Carens

अगर आप आपके लिए एक बड़ी कार की तलाश कर रहे है, जो की एक फैमली कार की जरूरतों को पूरा कर सके, तो आपके लिए किआ कंपनी के तरफ से आने वाली Carens के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है । किआ Carens में आपको स्पेसियस, आरामदायक और सुरक्षित केबिन देखन को मिल जाता है। किआ Carens एक छे सीटर वाली MUV कार है, जो की आरामदायक सफर का अनुभव करने के लिए बनाई गई है।

पावर व परफॉरमेंस

किआ Carens
किआ Carens

Kia Carens के पावरफुल MUV है, जो की एक दो प्रकार के पावरफुल इंजन वैरिएंट में आती है। इस गाडी के अंदर आपको डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जहा पे इसका डीजल वैरिएंट 1.5 लीटर का CRD VGT इंजन है, जो की 116 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है, वही इसके पेट्रोल वैरिएंट में आपको 160 PS की पावर और 253 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस इंजन के साथ आपको मैन्युअल, IMT और आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाते है, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है।

सेफ्टी फीचर्स

किआ में अपनी इस नई Carens MUV के अंदर पैसेंजर की सुरक्षा का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा है। इस गाडी के अंदर आपको 6 एयर बैग देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इसमें आपको ABS EBD के साथ देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको ESC, HAC, VSM, DBC, BAS, आल व्हील डिस्क ब्रेक, TPMS हिघ्लाइन और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी की सेफ्टी को और भी ज्यादा बड़ा देते है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी

किआ Carens
किआ Carens

किआ Carens में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और शानदार सेफ्टी फीचर्स के अलावा मॉडर्न टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको किआ कनेक्ट का पैकेज देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको 66 स्मार्ट फीचर्स दिए जाते है ; जैसे की रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कण्ट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, जिओ फेंस, लाइव कार लोकेशन, लाइव कार स्टेटस, स्मार्ट पियोर एयर, वौइस् असिस्ट आतियादी। इसके अलावा इस गाडी में आपको स्काई लाइट सनरूफ, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे भी कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

किआ कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई करेन्स के साथ भी ऐसा ही किया है। Carens भारत के अंदर बेहद ही सस्ती व किफायती कीमत पे उतारी गई है, इस गाडी की भारत के अंदर कीमत मत्र ₹10.45 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा किआ ने इस MUV के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMIडाउनपेमेंट
प्रीमियम 1.5 पेट्रोल 7 STR₹ 10.45 लाख₹ 21,444₹ 2.09 लाख
प्रेस्टीज 1.5 पेट्रोल 7 STR₹ 11.65 लाख₹ 23,897₹ 2.33 लाख
प्रीमियम 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 7 STR₹ 12.00 लाख₹ 24,624₹ 2.40 लाख
प्रीमियम 1.5 डीजल iMT 7 STR₹ 12.65 लाख₹ 25,961₹ 2.53 लाख
प्रेस्टीज 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 7 STR₹ 13.25 लाख₹ 27,186₹ 2.65 लाख
प्रेस्टीज 1.5 डीजल iMT 7 STR₹ 13.85 लाख₹ 28,411₹ 2.77 लाख
प्रेस्टीज प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 7 STR₹ 14.75 लाख₹ 30,263₹ 2.95 लाख
प्रेस्टीज प्लस 1.5 डीजल iMT 7 STR₹ 15.35 लाख₹ 31,488₹ 3.07 लाख
प्रेस्टीज प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल DCT 7 STR₹ 15.75 लाख₹ 32,324₹ 3.15 लाख
लक्जरी 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 7 STR₹ 16.20 लाख₹ 33,162₹ 3.24 लाख
लक्जरी 1.5 डीजल iMT 7 STR₹ 16.80 लाख₹ 34,387₹ 3.36 लाख
लक्जरी (O) 1.5 टर्बो पेट्रोल DCT 7 STR₹ 17.00 लाख₹ 34,851₹ 3.40 लाख
लक्जरी प्लस 1.5 टर्बो पेट्रोल iMT 6 STR₹ 18.90 लाख₹ 38,760₹ 3.78 लाख

यह भी देखिए: Tata Punch iCNG की नई कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment