Toyota Innova Crysta को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Toyota Innova Crysta

अगर आप एक ऐसी SUV की तलाश कर रहे है जो की स्पेसियस केबिन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और पावरफुल इंजन के साथ आये। तो आपके लिए टोयोटा की Innova Crysta एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। टोयोटा एक जापानीज लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी के लिए जानी जाती है। टोयोटा कंपनी की इन्नोवा क्रिस्टा एक प्रीमियम MPV कार है, और भारत के अंदर यह कार MPV सेगमेंट में काफी समय से बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta

नई Innova Crysta में आपको पुरानी क्रिस्टा से मिलता जुलता डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, इस गाडी में आपको समाने की ओर पहले से थोड़ी छोटी पर आकर्षक ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको नए डिज़ाइन के फॉगलैम्प भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर फ्रंट ग्रिल में आपको हॉरिजॉन्टल क्रोम की स्ट्रिप भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी के बम्पर में भी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इस नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की इस MPV को और भी ज्यादा प्रीमियम व स्पोर्टी लुक देते है। इसे अलावा ये MPV अब पांच रंगो के विक्लपों के साथ देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

टोयोटा की Innova Crysta में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी में कम्फर्ट और कवीनेन्स को बढ़ाते है। इस गाडी में आपको आठ तरीके से एडजस्ट की जाने वाली ड्राइवर सीट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको रियर AC वेंट, डिजिटल डिस्प्ले, और 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको जिओ फेंसिंग, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Toyota Innova Crysta
Toyota Innova Crysta

टोयोटा Innova Crysta एक पावरफुल MPV है, इस गाडी में आपको 2.4 लीटर का पावरफुल डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। यह डीजल इंजन एक 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह दमदार इंजन इस गाडी में 148 bhp की पावर और 343 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 15 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस नई इन्नोवा क्रिस्टा में आपको दो प्रकार के ड्राइव मोड देखने को मिल जाते है : इको और पावर।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टोयोटा कंपनी भारत में शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफ़याती कीमत पे लांच करती आरही है। इनकी गाड़ियों में आपको सस्ते दाम पे बढ़िया परफॉरमेंस व रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। टोयोटा Innova Crysta भी भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच हुई है। इस गाडी की भारत में शुरुवाती कीमत मत्र 19.99 लाख रुपए है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 26.05 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा टोयोटा ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

प्रकारएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंटEMI (60 महीने)
G₹ 19.99 लाख₹ 3.99 लाख₹ 32,285
GX₹ 21.79 लाख₹ 4.36 लाख₹ 35,153
VX₹ 24.59 लाख₹ 4.92 लाख₹ 39,678
ZX₹ 26.05 लाख₹ 5.21 लाख₹ 42,016

यह भी देखिए: Skoda Slavia मिलेगी अब कम डाउन पेमेंट व EMI प्लान पर

Leave a Comment