मत्र ₹1,261 रुपए की EMI पे घर लाएं Honda Activa DLX स्कूटर

Honda activa DLX

हौंडा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी शानदार टू व्हीलर के लिए जानी जाती है, जहा इनकी टू व्हीलर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। भारतीय स्कूटर मार्किट के अंदर भी हौंडा कंपनी के पास बहुत बड़ा मार्किट शेयर है, यह कंपनी भारत के अंदर भी बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी की activa स्कूटर भारत के अंदर कई सालो से सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली स्कूटरों में से एक रही है। हौंडा ने अब अपनी इस स्कूटर का एक नया वैरिएंट भारत के अंदर लांच किया है, इसका नाम हौंडा activa DLX है।

मॉडर्न फीचर्स

Honda Activa DLX
Honda Activa DLX

हौंडा की एक्टिवा DLX स्कूटर, के अंदर आपको काई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको eSP टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। जो की स्मार्ट तरीके से कम से कम ईंधन पे ज्यादा से ज्यादा पावर देने में मदद करती है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको H स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाली स्मार्ट चाबी देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग और एंटी थेफ़्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा की एक्टिवा DLX एक पावरफुल स्कूटर है। इस गाडी के अंदर आपको 109.51 CC का लिक्वीड कूल्ड इंजन 4 स्ट्रोक वाला SI इंजन देखने को मिल जाता है । यह पावरफुल इंजन इस गाड़ के अंदर 7.79 पस की पावर पीक पावर को 8000 RPM पे पैदा अकर्ता है। वही इस यह इंजन इस गाडी में 5500 RPM पे 8.84 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर के अंदर आपको CVT ट्रांसमिस्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके आलावा इसमें आपको 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक और 18 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। हौंडा एक्टिवा DLX के अंदर आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा यह गाडी मत्र 10 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Honda Activa DLX
Honda Activa DLX

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्कूटरों की रिलायबिलिटी व उनके सस्ते दामों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। हौंडा ने अपनी इस परंपरा को आगे इस Activa DLX के साथ भी कायम रखा है । हौंडा की एक्टिवा DLX भी भारत के अंदर बड़ी ही सस्ती व किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है । इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹78,734 रुपए से शुरू हो जाती है। हौंडा ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउनपेमेंट राशि (रुपए)ऋण राशि (रुपए)EMI राशि (रुपए)कुल ब्याज देय राशि (रुपए)कुल भुगतान राशि (रुपए)
088,7342,88614,8011,03,535
10,00078,7342,56313,27692,010
20,00068,7342,24011,75180,485
30,00058,7341,91710,22668,960
40,00048,7341,5948,70157,435
50,00038,7341,2617,17645,910

यह भी देखिए: Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ और भी ज्यादा आसान

Leave a Comment