Royal Enfield Shotgun 650 बाइक हुई लांच, जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड एक आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रुग्गड़ और रफ़ रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिलो के लिए विश्व भर में जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में EICMA 2023 में अपनी नई मोटरसाइकिल को शोकेस किया है।

इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 है । यह एक बब्बर स्टाइल क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की उसी प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी, जिसपे की रॉयल एनफील्ड interceptor 650 को और कॉन्टिनेंटल GT 650 को बनाया गया था। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल का डिज़ाइन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

royal enfield shotgun 650 front view 1700846118
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको एक अनोखा बब्बर लुक देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य सभी रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलो से अलग दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की एक छोटे visor के साथ आते है।

यह बाइक भारत के अंदर सिंगल सीट में आएगी, और इसमें आपको चोप्प रियर फेंडर, ट्विन पी शूटर एग्जॉस्ट, आतियादी जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिलने वाले है। इस बाइक में आपको फूंकी कलर स्कीम भी देखने को मिल जाएगी और इसमें आपको स्लैंमड हैंडलबार और बार एन्ड मिरर भी दिए जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

Royal Enfield Shotgun 650 Cluster 1
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में आपको 648 cc का पावरफुल एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलने वाला है । यह वही इंजन है, जो की रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 में देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाड़ी में 47.65 PS की पावर को 7250 rpm पे और 52 Nm के टार्क को 5250 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको इस मोटरसाइकिल में एक 6 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्लिपर क्लच के साथ आता है। यह इंजन अपनी स्मूथ और रिफाइंड परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलरॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
इंजन टाइपएयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
इंजन डिसप्लेसमेंट648 cc
पावर47.65 PS @ 7250 rpm
टार्क52 Nm @ 5250 rpm
गियरबॉक्स6 स्पीड, स्लिपर क्लच
रिफाइंड परफॉरमेंसहाँ

क्या होगी कीमत

अक्सर रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती मोटरसाइकिल में से एक होती है। रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 भी अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा किफायती बाइक होगी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। रॉयल एनफील्ड की यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर कावासाकी की वालकैन S से मुकाबला करेगी, जो की इससे भी ज्यादा महंगी क्रूजर मोटरसाइकिल है।

यह भी देखिए: Bajaj Pulsar NS125 बाइक मिलेगी अब आकर्षक EMI प्लान पर

Leave a Comment