नई Royal Enfield Himalayan 450 मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड, एक आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल ब्रैड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल, हिमालयन 450 को भारत में लांच किया है। हिमालयन 450 असल में रॉयल एनफील्ड ही की हिमालयन 411 का एक अपग्रेडेड मॉडल है। हिमालयन 411 को सभी ग्राहकों दवारा इसके लांच से ही बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा था। हिमालयन 450 में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स और वेर्सटिलिटी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

हिमालयन 450 एक रुग्गड़ और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है, इस मोटरसाइकिल में आपको हिमालयन 411 के जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो की थोड़े बहुत बदलाव के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको नई कलर स्कीम देखने को मिल जाती है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूल टैंक के नया लोगो देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल के डायमेंशन की बात करी जाये, तो इसमें आपको 2245 mm की लम्बाई, 852 mm की चौड़ाई और 1316 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 825 mm की सीट हाइट और 196 kg का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है।

दमदार इंजन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450

हिमालयन 450 एक पावरफुल रुग्गड़ मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 452 कक का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर चार वाल्व वाला DOHC इंजन है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 40.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 40 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन में आपको 11.5:1 का हायर कम्प्रेशन रेश्यो भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 25 kmpl की माइलेज और 17 लीटर का फुले टैंक देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलहिमालयन 450
इंजन टाइपलिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, DOHC
इंजन डिसप्लेसमेंट452 सीसी
पावर40.02 PS @ 8000 rpm
टॉर्क40 Nm @ 5500 rpm
कम्प्रेशन रेश्यो11.5:1
ट्रांसमिशन6 स्पीड
माइलेज25 kmpl
फुल टैंक क्षमता17 लीटर

किफायती कीमत और EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लॉन्च करती आरही है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हिमालयन 450 के साथ भी ऐसा ही किया है, भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹2.80 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ही ज्यादा आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMIडाउन पेमेंट
स्टैंडर्ड₹ 2.80 लाख₹ 8,715₹ 28,000
रैली₹ 2.90 लाख₹ 9,015₹ 29,000
एडवेंचर₹ 3.10 लाख₹ 9,615₹ 31,000

यह भी देखिए: Royal Enfield Shotgun 650 बाइक हुई लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment