Tata Sierra EV जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

टाटा Sierra EV

टाटा मोटर्स भारत की एक लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार परफॉरमेंस और बढ़िया सेफ्टी वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टाटा ने अभी अपनी नई प्रोडक्शन रेडी कांसेप्ट कार नेक्स्ट जेन sierra को हाल ही में 2023 ऑटो एक्सपो के अंदर शोकेस किया था। sierra एक लीजेंडरी कार है, जिसको की पहेली बार 1991 में भारत की पहेली इंडिजेनस SUV के तौर पे लांच किया गया था। इस कार को टाटा ने 2000 में कम सेल्स के चलते भारत में डिस्कन्टिन्यू कर दिया था। हलाकि अब टाटा जल्द ही अपनी इस आइकोनिक गाडी को भारत में फिरसे एक नए अवतार में लांच करने वाली है।

आकर्षक डिज़ाइन

टाटा Sierra EV
टाटा Sierra EV

टाटा sierra EV कांसेप्ट कार को इंसानी अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। इस गाडी के डिज़ाइन में आपको आजादी का वडा, आउटडोर लाइफस्टाइल और अनोखा स्टेटस देखने को मिल जाता है। Sierra EV में आपको टीमेल्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको कनेक्टेड LED हेडलैंप स्लिम DRL और टाटा की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस गाडी में आपको अनोखी कर्व रियर विंडो और तीन डोर लेआउट देखने को मिल जाता है। इस गाडी के रियर में आपको क्लैमशेल टेल गेट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको नई टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

टाटा Sierra EV
टाटा Sierra EV

टाटा sierra EV एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होने वाली है। इस गाडी में आपको स्मूथ और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस कार में आपो ziptron पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है, जो की परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर और लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है। टाटा की sierra EV को लेके ऐसा कहा जा रहा है, की इस गाडी में आपको 150 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा यह SUV मत्र 10 सेकंड में 0 से 100 kmh की रफ़्तार भी पार कर लेगी। इस गाडी में आपको तीन प्रकार के अलग अलग ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल सकते है : इको, सिटी और स्पोर्ट। इसके अलावा इस गाडी में आपको हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और रोबस्ट सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

क्या होगी कीमत

टाटा मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा की कांसेप्ट कार, sierra EV को लेके ऐसा माना जा रहा है, की इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। इस गाडी के लांच को लेके टाटा ने अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है, परन्तु यह कार भारत में जल्द ही टाटा मोटर्स दवारा लांच होने वाली है । इस कार अपने सेगमेंट की पहेली कार होगी, जो की एक चार सीट लाउन्ज वर्शन में भी देखने को मिलने वाली है।

Leave a Comment