Royal Enfield GT650 बाइक मिलेगी अब आसान EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की आइकोनिक ओल्ड स्कूल डिज़ाइन के साथ साथ मॉडर्न परफॉरमेंस का अनुभव कराये। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 एक बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है।  यह मोटरसाइकिल एक कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल है, जो की 1960s की कॉन्टिनेंटल GT 250 की ही वंशज है। इस मोटरसाइकिल में आपको वही रेट्रो स्टाइल देखने को मिल जाता है, जो की 1960s की कॉन्टिनेंटल में दिया गया था। 

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको स्टाइल और करैक्टर की कोई भी कामी देखने को नहीं मिलती है।  इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग silhouette, स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, सिंगल सीट काव्ल, क्लिप ऑन हैंडलबार और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है।  इसके अलावा इसमें आपको गोल हेडलाइट, ट्विन पोड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रेट्रो बैजेइस भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को क्लासिक लुक देते है।  भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।   

दमदार परफॉरमेंस 

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 एक पावरफुल कैफ़े रेसर मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 648 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है।  यह इंजन फ्यूल इंजेक्टेड, SOHC टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो की इस मोटरसाइकिल में 7250 rpm पे 47.4 PS की पावर और 5250 rpm पे 52.3 Nm का टार्क पैदा करता है।  इस इंजन में आपको 270 डिग्री का फायरिंग आर्डर भी देखने को मिल जाता है।  इस बाइक का कर्ब वजन मत्र 214 kg है और इस मोटरसाइकिल में आपको 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।  इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 170 kmph है और इसमें आपको 25 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है। 

मॉडलरॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650
इंजन648 cc एयर कूल्ड
टेक्नोलॉजीफ्यूल इंजेक्टेड, SOHC
पावर (PS)47.4 PS (7250 rpm पे)
टार्क (Nm)52.3 Nm (5250 rpm पे)
फायरिंग आर्डर270 डिग्री
कर्ब वजन214 kg
फ्यूल टैंक आपातक12.5 लीटर
टॉप स्पीड170 kmph
माइलेज25 kmpl

कीमत और EMI प्लान 

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही रेट्रो स्टाइल, पावरफुल मोटरसाइकिल को किफायती व् सस्ते दाम पे लांच करने के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 के साथ भी इस कंपनी ने ऐसा ही किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.45 लाख रूप एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।   

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)डाउनपेमेंट (20%)EMI (36 महीने)
स्टैंडर्डरु. 3.19 लाखरु. 63,800रु. 8,704
कस्टमरु. 3.29 लाखरु. 65,800रु. 8,947
एलॉय व्हीलरु. 3.39 लाखरु. 67,800रु. 9,191
क्रोमरु. 3.45 लाखरु. 69,000रु. 9,391

यह भी देखिए: Suzuki भारत में लांच करेगा अपनी नई सुपरबाइक

Leave a Comment