OLA ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगा ₹20,000 का डिस्काउंट

OLA S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की इको फ्रेंडली, इकोनॉमिकल और एलिगेंट हो। तो आपके लिए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। ओला S1X असल में ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से आने वाली लेटेस्ट और उनकी सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अपनी शानदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी दी गई है, जो की एयर रेजिस्टेंस को कम करके एफिशिएंसी को बढ़ती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिस्टिंक्टिव हेडलैंप देखने को मिल जाते है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर LED प्रोजेक्टर्स और LED Bezel के साथ आता है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ्लैट फ्लोरबोर्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा लेगरूम और कम्फर्ट देता है।

परफॉरमेंस

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मूथ और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक 6 kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2700 W की पीक पावर और 58 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो अलग अलग क्षमता की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2 kwh और 3 Kwh। जहा पे इस स्कूटर में दी गई 2 kwh की बैटरी इस स्कूटर को 91 km की शानदार रेंज देती है, वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की 3 kwh की बैटरी, इस स्कूटर को 151 km की रेंज देदेती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में ही 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ़ास्ट और कनविनिएंट चार्जिंग सिस्टम से घर पे या पब्लिक चार्जर से बहार चार्ज कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप घर का सॉकेट इस्तेमाल करके मत्र 7.4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। वही अगर आप ओला का हाइपर चार्जर इस्तेमाल करते है, तो आप इस स्कूटर को मत्र 2.5 घंटे में पूरा चार्ज पर पाएंगे।

पैरामीटरविवरण
स्कूटर नामओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
इलेक्ट्रिक मोटर6 kw
पीक पावर2700 W
पीक टार्क58 Nm
बैटरी विकल्प2 kwh और 3 kwh
रेंज (2 kwh बैटरी)91 km
रेंज (3 kwh बैटरी)151 km
त्वरण (0 से 40 kmph)3.3 सेकंड
टॉप स्पीड90 kmph
चार्जिंग समय (घर)7.4 घंटे
चार्जिंग समय (हाइपर चार्जर)2.5 घंटे

किफायती कीमत और EMI प्लान

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में सबसे ज्यादा सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए ओला इलेक्ट्रिक नई भारत के अंदर कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

OLA अभी अपने इस बिलकुल नए इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X पर दे रही है बढ़िया डिस्काउंट। Ola Electric ने क्रिसमस और नए साल के लिए एक डिस्काउंट निकाला जिसका नाम है “दिसंबर टू रेमेम्बेर” इस ऑफर में आपको ओला इलेक्ट्रिक का बिलकुल नया स्कूटर S1X+ मिलेगा ₹20,000 रुपए सस्ता। इस स्कूटर की रियल वैल्यू है ₹1,09,999 रुपए एक्स-शोरूम जो केवल इस महीने घट कर हो गई है ₹89,999।

मॉडलमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
S1X (2kWh)₹ 89,999₹ 9,488₹ 2,759
S1X (3kWh)₹ 99,999₹ 10,506₹ 3,022
S1X Plus₹ 1,09,999₹ 50,000₹ 3,036
S1X Plus (Offer)₹89,999

यह भी देखिए: ₹3,400 रुपए की EMI पर मिलेगी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment