सबसे बड़ा मौका ! OLA के 151km रेंज वाले स्कूटर पर मिलेगी ₹20,000 की छूट

OLA S1X प्लस पर मिलेगा ₹20,000 का डिस्काउंट

अभी के सम्य में भारत में ओला इलेक्ट्रिक का बोलबाला है व इनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इनके इ-स्कूटर में आपको मिल जाती है धांसू परफॉरमेंस, लम्बी रेंज और आधुनिक टेक्नोलॉजी के सभी फीचर। कंपनी ने अगस्त में अपने इ-स्कूटर की एक नई सीरीज S1X को लांच किया था जिसमे आपको तीन मॉडल मिलते हैं S1X 2kW, S1X 3kW और सबसे प्रीमियम S1X प्लस।

अब ब्रांड अपने सबसे एडवांस व किफायती इ-स्कूटर S1X प्लस पर दे रही है “दिसंबर टू रेमेम्बेर” डिस्काउंट जिसमे आपको ये इ-स्कूटर ₹20,000 रुपए सस्ता मिल जायेगा। इस इ-स्कूटर की ओरिजिनल कीमत है ₹1,09,999 रुपए एक्स-शोरूम जो अब केवल इस महीने के लिए ₹89,999 रुपए एक्स-शोरूम हो गई है। ये ब्रांड की सबसे बड़ी छूट है जिसका आप जल्द फायदा उठा सकते हैं।

मिलती है दमदार परफॉरमेंस व 151km रेंज

OLA S1X Plus Electric Scooter
OLA S1X Plus Electric Scooter

इस नए ओला S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर व परफॉरमेंस मिल जाते हैं। S1X प्लस में आती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब मोटर जो जुडी है 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ। ये इ-स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी पैक के साथ निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 151 किलोमीटर की IDC रेंज तक। ये एक बोहोत बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देगी जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज करेगा।

मिलेंगे आकर्षक फीचर व वारंटी

OLA S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर दिए हैं जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इस इ-स्कूटर में आपको मिलती है एक पांच-इंच की इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना स्मार्ट फ़ोन कनेक्ट कर सभी एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलती है तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से फीचर।

OLA S1X Plus Electric Scooter
OLA S1X Plus Electric Scooter

ओला के इस प्रीमियम स्कूटर में आपको LED लाइट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, बड़ा बूट स्पेस, स्टील रिम, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, व आकर्षक कलर ऑप्शन मिल जाते हैं। कंपनी इसके साथ आपको तीन साल व 30000 किलोमीटर की बैटरी वारंट भी देती है जिसको आप 5 साल व 50000 किलोमीटर तक एक्सटेंड भी करवा सकते है। ये एक सबसे बढ़िया डील है जो आपको छोड़नी नहीं चाइये। आप आज ही इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं केवल ₹999 रुपए की कीमत भर कर। कंपनी इसकी डिलीवरी बोहोत जल्द शुरू करने जा रही है।

यह भी देखिए: Hyundai Creta EV जल्द होगी भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment