₹3,400 रुपए की EMI पर मिलेगी सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक

रिवोल्ट RV400 मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक व्हीकल ही आने वाले मोबिलिटी युग का भविष्य है। भारत के अंदर भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्किट सस्बे ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाला मार्किट है। हलाकि भारत के अंदर अभी जितनी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, उस में से ज्यादातर या तो इलेक्ट्रिक कार या स्कूटर है। भारत के अंदर बाइक एंथोसिएस्टस के लिए बहुत ही कम विकल्प है। एहि कारण है की रिवोल्ट मोटर, जो की एक नया स्टार्टअप है वो भारत में शुरू हुआ। इस स्टार्टअप के फाउंडर राहुल शर्मा है। रिवोल्ट कंपनी की RV400 के बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको AI इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

रिवोल्ट RV400 एक स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की किसी आम नेकेड स्ट्रीट बाइक के तरह दिखती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल तक और बीफी टैंक एक्सटेंशन देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को अग्ग्रेसिवे लुक देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको मोटर और बैटरी जैसे कॉम्पोनेन्ट पे फायरिंग देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको सिंगल क्रैडल फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की 37 mm के उपसीडे डाउन फोर्क फ्रंट में और अडजस्टेबल रियर मोनो हॉक रियर में देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

रिवोल्ट RV400 में आपको 3 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 5 Kw की पीक पावर और 50 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको 3.24kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की रिमूवेबल है और घर पे चार्ज करी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी देखने को मिल जाती ही। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड और 150 Km की राइडिंग रेंज देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड : इको, नार्मल और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
बाइक नामरिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक मोटर3 kw
पीक पावर5 Kw
पीक टार्क50 Nm
बैटरी3.24 kWh लिथियम आयन, रिमूवेबल
वारंटीअनलिमिटेड किलोमीटर
टॉप स्पीड85 Kmph
राइडिंग रेंज150 Km
राइडिंग मोडइको, नार्मल, स्पोर्ट

मॉडर्न फीचर्स

रिवोल्ट RV400 न केवल एक इलेक्ट्रिक बाइक है, परन्तु यह एक स्मार्ट बाइक भी है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको कई सारे शानदार फीचर और टेक्नोलॉजीज देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक बाइक को और भी ज्यादा अनोखा और इनोवेटिव बनती है। यह भारत की पहेली AI इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जो की अपने राइडर के बर्ताव को देख परफॉरमेंस को उसी अनुसार से ऑप्टिमाइज़ करती है। इस मोटरसाइकिल के फंक्शन्स को स्मार्टफोन से कन्ट्रो सक सकते है। इस बाइक अंदर आपको जिओ फेंसिंग, बैटरी स्टेटस, बाइक की साउंड चेंज जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

रिवोल्ट मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सारी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रिवोल्ट ने अपनी RV400 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,34,950 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप मॉडल के लिए मत्र ₹1,39,950 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के लिए रिवोल्ट मोटर्स ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
स्टैंडर्ड (STD)₹ 1.13 लाख₹ 11,905₹ 3,439
क्रिकेट स्पेशल एडिशन (इंडिया ब्लू)₹ 1.13 लाख₹ 11,905₹ 3,439
स्टेल्थ ब्लैक लिमिटेड एडिशन₹ 1.18 लाख₹ 12,414₹ 3,603

यह भी देखिए: Yamaha MT03 बाइक हुई भारत में लांच, जानिए डिटेल व कीमत

Leave a Comment