2024 Volkswagen Polo जल्द ही होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

2024 वॉक्सवैगन पोलो

वॉक्सवैगन एक जानी मानी लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों में क्वालिटी, रिलायबिलिटी और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। वॉक्सवैगन की पोलो इनकी ग्लोबली बेस्ट सेल्लिंग मॉडल में से एक है। पोलो असल में एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है। इस कार में आपको स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

भारत के अंदर जो वॉक्सवैगन पोलो के मॉडल को बेच रही थी, उस मॉडल को इस कंपनी ने भारत के अंदर 2019 में लांच किया था। 2019 की वॉक्सवैगन पोलो को पुराने PQ25 प्लेटफार्म पे बनाया गया है, जबकि ग्लोबल वर्शन को नए MQB A0 प्लेटफार्म पे बनाया गया था। हलाकि अब जल्द ही वॉक्सवैगन भारत के अंदर नई जनरेशन पोलो को लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों है वॉक्सवैगन की पोलो इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 वॉक्सवैगन पोलो
2024 वॉक्सवैगन पोलो

नई पोलो में आपको स्ट्राइकिंग और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको फेसलिफ्टेड पोलो से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस गाडी में आपको फ्रंट में स्लीक और चौड़ी हनीकांब ग्रिल देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको LED हेडलाइट इंटीग्रेटेड DRLs के साथ देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको बड़े एयर इन्टेक वाले बम्पर और फोग लैंप भी देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को मस्कुलर और स्पोर्टी लुक देंगे। इसके आलावा इस कार में आपको 17 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

2024 वॉक्सवैगन पोलो
2024 वॉक्सवैगन पोलो

नई पोलो में आपको रिफाइंड और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर आपको ट्रुबो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। इस कार के अंदर आपो नया 1 लीटर का TSI इंजन देखने को मिल जायेगा। यह वही इंजन है, जो की kushaq में इस्तेमाल किया जाने वाला है। इस कार में यह पावरफुल इंजन 115 PS की पावर और 175 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड टार्क कनवर्टेड आटोमेटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। इस कार के अंदर आपको स्पोर्टी सस्पेंशन सेटअप भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजनट्रुबो चार्ज पेट्रोल इंजन
इंजन टाइपTSI (1 लीटर)
पॉवर115 PS
टॉर्क175 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड टार्क कनवर्टेड आटोमेटिक
सस्पेंशन सेटअपस्पोर्टी

क्या होगी कीमत

वॉक्सवैगन कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। वॉक्सवैगन की नई आने वाली पोलो को भी यह कंपनी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। ऐसा माना जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। नई पोलो भारत के अंदर मारुती सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, टाटा Altroz, टोयोटा गलांज़ा और हौंडा जाज से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: OLA ने लांच किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर, मिलेगा ₹20,000 का डिस्काउंट

Leave a Comment