Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 में से कोनसा स्कूटर है बढ़िया

Honda Activa 6G vs Suzuki Access 125

स्कूटर्स भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय व कनविनिएंट मोड ऑफ़ ट्रांसपोर्टेशन है। स्कूटरों में आपको इजी मनुवेराबिलिटी, लौ मेंटेनेंस और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिल जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर आपको कई सारे स्कूटर देखने को मिल जाते है, जिसमे से की एक सही स्कूटर को चुन पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। भारत के अंदर अभी हाल फ़िलहाल दो स्कूटर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है, हौंडा Activa 6G और सुजुकी एक्सेस 125। इन दोनों ही स्कूटरों में आपको कुछ बेहद ही कमल के फीचर्स देखने को मिल जाते है, आइये जानते है की कोनसी स्कूटर आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेगी।

कीमत

Suzuki Access 125
Suzuki Access 125

भारत के अंदर स्कूटर की कीमत एक बहुत ही जरुरी फैक्टर है, जो की स्कूटर को खरीदने के निर्णय को बनाने में मदद करती। हौंडा Activa 6G की कीमत भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे शुरू हो जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹76,234 रुपए राखी गई है। वही सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,899 रुपए राखी है। एक्टिवा 6G, सुजुकी की एक्सेस 125 से ₹3,000 रुपए ज्यादा सस्ती है।

इंजन व परफॉरमेंस

हौंडा Activa 6G और सुजुकी एक्सेस 125 दोनों ही पावरफुल स्कूटर है। जहा पे आपको हौंडा एक्टिवा 6G के अंदर 109.51cc का दमदार फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला SI इंजन देखने को मिल जाता है। जो की इस गाडी में 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का टार्क पैदा करता है। वही सुजुकी एक्सेस 125 में आपको 124 cc का एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस गाडी में 8.7 PS की पावर और 10 Nm Ka टार्क पैदा करता है।

स्कूटर मॉडलइंजन प्रकारविस्तारपावर (PS)टॉर्क (न्यूटन-मीटर)पावर आरपीएमटॉर्क आरपीएम
Honda Activa 6G109.51 CC, फैन-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन109.51 CC7.79 PS8.84 NM8000 RPM5500 RPM
Suzuki Access 125124 CC, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन124 CC8.7 PS10 NM6750 RPM5500 RPM

माइलेज

Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

किसी भी स्कूटर का माइलेज एक बहुत ही ज्यादा एहम फैक्टर होता है, जो की स्कूटर को चयन करने में मदद करता है। हौंडा Activa 6G के अंदर आपको 60 Kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाती है। वही Suzuki की Access 125 यह दवा करती है, की इस स्कूटर में आपको 52 Kmpl की अच्छी माइलेज देखने को मिल जाती है। यह दोनों ही माइलेज कंपनी दवारा दवा की गई, माइलेज है। असल ज़िन्दगी में माइलेज, सड़क की हालत, राइडिंग स्टाइल और राइडिंग आदतों के कारण अलग हो सकती है।

मॉडर्न फीचर्स

फीचर्स की बात करी जाये, तो दोनों ही स्कूटरों के अंदर आपको बढ़िया मॉडर्न फीचर्स की कमी देखने को नहीं मिलती है। हौंडा Activa 6G के अंदर आपको साइलेंट स्टार्ट विथ ACG, इंजन स्टार्ट स्विच, ESP टेक्नोलॉजी, मल्टी फंक्शन यूनिट, LED हेडलैंप और टेल लैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। वही सुजुकी access 125 के अंदर आपको इको ड्राइव इल्लुमिनाशन, फ्रंट और रैक स्टोरेज, ओने पुश सेंट्रल लॉक सिस्टम, लम्बी सीट, लम्बा फ्लोर बोर्ड, वोल्टेज मीटर, LED हेडलैंप और टेल लैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, टियूबलेस टायर जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी देखिए: लम्बे इंतजार के बाद अब Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक जल्द होगी भारत में लांच

Leave a Comment