Tata Punch iCNG की नई कीमत व EMI प्लान

टाटा Punch iCNG

टाटा मोटर्स एक लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी व परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। इस कंपनी अभी हाल ही में अपनी टाटा Punch iCNG को भारतीय मार्किट में लांच किया है। यह भारत की पहेली SUV है, जो की CNG पॉवरट्रेन के साथ देखने को मिल जाती है। Punch टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV है। इस गाडी की भारत में बढ़ती लोकप्रियता को देख टाटा मोटर्स ने इसमें CNG पॉवरट्रेन देने का सोचा है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Tata Punch iCNG
Tata Punch iCNG

टाटा punch iCNG एक पावरफुल कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी के अंदर आपको 1.2 लीटर का पावरफुल रेवोट्रॉन इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन अपने साथ शानदार परफॉरमेंस व बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी लेके आती है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 73.4 PS की पावर और 103 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा टाटा Punch iCNG में आपको 26.99 km/kg की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इस गाडी को इस तरह से बनाया गया है, की यह शहर के अंदर बिना किसी दिकत के आराम से चलाई जा सके।

मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन

Tata Punch iCNG
Tata Punch iCNG

टाटा की Punch iCNG में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ, कई सारे बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको आरामदायक व लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है। Punch iCNG के अंदर आप बड़े ही आराम से पांच लोगो को बैठा के सफर कर सकते है। इस गाडी के अंदर आपको 210 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा iCNG में आपको 7 inch का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है। टाटा Punch iCNG में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

इसके अलावा इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कण्ट्रोल, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको स्टाइलिश व स्पोर्टी एक्सटेरियर भी देखने को मिल जाता है। इस गाडी एक अंदर आपको नई LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLs भी देखने को मिल जाते है। Punch iCNG को भारतीय मार्किट में दो रंगो के विक्लप के साथ उतरा गया है : डेटोना ग्रे और औरकस वाइट, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को सस्ते से सस्ते व किफायती दाम पे लांच करने के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स की punch iCNG एक बजट फ्रेंडली कॉम्पैक्ट SUV है, इस गाडी को टाटा मोटर्स ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस गाडी की कीमत भारत में मत्र ₹7.10 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹8 लाख रुपए तक जाती है। टाटा मोटर्स ने Punch iCNG के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यEMI (प्रति माह)डाउन पेमेंट
एकॉम्प्लिश्ड एसRs. 7.10 लाखRs. 18,222Rs. 95,761
एकॉम्प्लिश्ड डैज़ल एसRs. 7.50 लाखRs. 19,066Rs. 1 लाख
एकॉम्प्लिश्ड एस एएमटीRs. 7.60 लाखRs. 19,488Rs. 1.02 लाख
क्रिएटिव डीटी एसRs. 7.90 लाखRs. 20,216Rs. 1.06 लाख
एकॉम्प्लिश्ड डैज़ल एस एएमटीRs. 8 लाखRs. 20,310Rs. 1.07 लाख

यह भी देखिए: भारत की 7 सबसे किफायती CNG गाड़ियां

Leave a Comment