Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ और भी ज्यादा आसान

Royal Enfield Classic 350 मोटरसाइकिल

अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी मोटरसाइकिल ढूंढ रहे है, जो की क्लासिक डिज़ाइन व मॉडर्न परफॉरमेंस के साथ आये, तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की classic 350 बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। रॉयल एनफील्ड भारत की एक जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रेट्रो डिज़ाइन व मॉडर्न परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। रियाल एनफील्ड की क्लासिक 350, असल में एक ट्रिब्यूट मोटरसाइकिल है, जो की 1931 की रॉयल एनफील्ड को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाई गई है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

रॉयल एनफील्ड की नई Classic 350 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस बाइक के अंदर आपको 349 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी के अंदर 20.2 PS की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा यह इंजन असल में रॉयल एनफील्ड के नए J प्लेटफार्म का ही एक पार्ट है, जिसको की पहेली बार मेटेओर 350 क्रूजर में देखा गया है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

चेसी और सस्पेंशन

इस नई रॉयल एनफील्ड Classic 350 के अंदर आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया वेट डिस्ट्रीब्यूटशं देखने को मिल जातः है। इस बाइक का कुल वजन अब 195 kg का ही मत्र देखने को मिल जाता है। classic 350 मोटरसाइकिल के अंदर आपको 13 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको डबल क्रैडल फ्रेम देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल को पहले से भी ज्यादा रिलाएबल बना देता है । इसके अलावा इस गाडी में आपको फ्रंट में 41 mm का टेलीस्कोपिक फ्रॉक फ्रंट सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको रियर में ट्विन शॉक अब्सॉरबेर भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

रॉयल एनफील्ड Classic 350
रॉयल एनफील्ड Classic 350

नई Classic 350 के अंदर आपको कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग स्पीडोमीटर और LCD स्क्रीन के साथ आता है। इस गाडी में दिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक व फ्यूल गेज जैसी जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल के अंदर पको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड शुरू से ही भारत के अंदर अपनी दमदार व पावरफुल मोटरसाइकिल को किफायती व सस्ते दाम पे लांच करने के लिए पसंद करी जाती है। रॉयल एनफील्ड की नई Classic 350 मोटरसाइकिल भी आपको भारत के अंदर बेहद ही किफायती व सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,15,953 रुपए से शुरू हो जाती है जो जाती है ₹2,54,304 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक।

इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। इस बाइक को आप खरीद सकते हैं मात्र ₹10,797 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹7,408 रुपए की EMI देनी होगी हर महीने अगले 3 साल तक। ये एक शानदार व हाई परफॉरमेंस बाइक है जो आप आज ही खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: Honda Activa 6G स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment