Honda Activa 6G स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Honda Activa 6G स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक ऐसी स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की रिलायबिलिटी, प्रक्टिकलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया कॉम्बिनेशन लाके दे, तो आपके लिए एक्टिवा की 6G स्कूटर एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। एक्टिवा सीरीज भारतीय मार्किट में शुरू से ही बेस्ट सेल्लिंग स्कूटर रही है। एक्टिवा की इस नई 6G स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया परफॉरमेंस, फीचर्स व् डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Honda Activa 6G स्कूटर
Honda Activa 6G स्कूटर

हौंडा कंपनी की नई Activa 6G स्कूटर के अंदर आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ लाइन और स्पोर्टी बॉडी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक सीट और बढ़िया लेगरूम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको सॉलिड बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर की देउरेबिलिटी को और भी ज्यादा बड़ा देती है।

मॉडर्न फीचर्स

Activa 6G स्कूटर में आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर से मिलने वाली सेफ्टी व् कन्वेनिन्स को और भी ज्यादा बड़ा देते है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको LED हेडलैंप, बड़ी अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, जैसे भी फीचर्स देखने को मिल जाते है। एक्टिवा 6G स्कूटर अब भारत में एक नए वैरिएंट H smart में देखने को मिल जाता है। जहा पे इस स्कूटर में आपको स्मार्ट चाबी देखने को मिल जाती है, जो की आटोमेटिक लॉक/अनलॉक, इंजन इम्मोबिलिज़ेर और केलिस स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ आती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Honda Activa 6G स्कूटर
Honda Activa 6G स्कूटर

हौंडा कंपनी के तरफ से आने वाली Activa 6G एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 109.51 cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह एक एयर कूल्ड इंजन है, जो की इस स्कूटर में सिटी राइडिंग के लिए बढ़िया परफॉरमेंस देदेता है। इस इंजन के कारण आपको इस स्कूटर में स्मूथ अक्सेलरेशन का अनुभव होता है। यह इंजन 7.6 hp की पावर और 8.9 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर में आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, और यह स्कूटर 10 सेकंड से भी कम वक्त में 0 से 60 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्कूटरों को भारतीय मार्किट में किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। हौंडा की एक्टिवा 6G स्कूटर भी भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व् किफायती कीमत पे लांच करी गई है। इस स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹77,714 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹81,348 रुपए तक जाती है। इसके अलावा हौंडा कंपनी ने एक्टिवा 6G के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
STD₹ 76,234₹ 9,296₹ 2,697
DLX₹ 80,214₹ 9,569₹ 2,753
H-Smart₹ 81,348₹ 9,951₹ 2,876

यह भी देखिए: मत्र ₹1,288 रुपए की EMI पे घर लाएं Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment