Jeep की लांच होगी नई SUV जो देगी Creta को कड़ी टक्कर

Jeep Avenger

जीप, एक अमेरिकन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी रफ़ और रुग्गड़ ऑफ रोड गाड़ियों के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। यह कंपनी अब तैयार है, अपनी सबसे छोटी SUV, एवेंजर को जल्द ही ग्लोबल मार्किट और भारत में लांच करने को। Avenger एक सब कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV होगी, जो की भारत में निसान मागनिते, रीनॉल्ट कीजर, हुंडई वेन्यू और टाटा की नेक्सॉन जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।

आकर्षक डिज़ाइन

जीप Avenger में आपको मॉडर्न व स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस गाडी के अंदर आपको जीप के कई सारे सिग्नेचर एलिमेंट्स देखने को मिल जायेंगे, जैसे की : सात स्लॉट वाली ग्रिल, गोल हेडलैंप, टरपेजोडिअल व्हील आर्च और स्क्वायर ऑफ़ टेल लैंप। इस SUV के अंदर आपको स्प्लिट हेडलैंप लेआउट देखने को मिल जायेगा, जहा पे की इसमें आपको पतली सी LED डे टाइम रनिंग लैंप (DRLs) देखने को मिल जायेगा। इस गाडी में आपको फ्रंट की ओर नया और पहले से भी ज्यादा बड़ा बम्पर देखने को मिल जायेगा।

मॉडर्न फीचर्स

Jeep Avenger
Jeep Avenger

जीप Avenger के इंटीरियर में आपको बढ़िया लुक्सुरियस स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस SUV के अंदर आपको मिनिमलिस्टिक सी थीम देखने को मिल जाएगी। इस गाड़ी के अंदर आपको 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा इसके अलावा इस गाडी में आपको बॉडी के रंग की स्ट्रिप इसके डैशबोर्ड पे देखने को मिल जाएगी। इस गाडी के स्टीयरिंग व्हील में ही आपको माउंटेड कण्ट्रोल दिए जायेंगे, जो की ऑडियो, क्रूज कण्ट्रोल और फ़ोन जैसी चीज़ो को इस्तेमाल करने में मदद करेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

Jeep Avenger
Jeep Avenger

जीप की नई आने वाली Avenger आपको भारत के अंदर दो प्रकार के पॉवरट्रेन में देखने को मिल जाएगी। इस गाड़ी के अंदर आपको इलेक्ट्रिक और पेट्रोल पॉवरट्रेन देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस गाडी के इलेक्टिक वैरिएंट में आपको Sellantis STLA स्माल प्लेटफार्म का होते हुए दिखेगा। इस गाडी के इलेक्ट्रिक वैरिएंट में आपको 54 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाएगी। जो की इस गाडी को 400 km की बढ़िया रेंज देगी। वही इस गाडी के पेट्रोल पॉवरट्रेन में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा । यह इंजन इस गाडी में 100 bhp की पावर पैदा करेगा।

वेरिएंटपावरट्रेन विकल्पप्लेटफ़ॉर्मइंजनबैटरी पैक पावर (होर्सपावर)टॉर्क (न्यूटन-मीटर)रेंज (किलोमीटर)फास्ट चार्जिंग
इलेक्ट्रिकइलेक्ट्रिकSTLA Small54kWh154 होर्सपावर260 न्यूटन-मीटर400हाँ (80% तक 30 मिनटों में)
पेट्रोलपेट्रोलCMP1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड100 होर्सपावर

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी ये 4 इलेक्ट्रिक गाड़ियां

Leave a Comment