केवल ₹6,000 की EMI पर घर लाएं ये Maruti की गाडी

मारुती सुजुकी S Presso

आप आप भी आपके लिए के कॉम्पैक्ट कार ढूंढ रहे है, जो की भारत की सड़को पे भरी ट्रैफिक के अंदर बड़े ही आराम से चलाई जा सके, तो आपके लिए मारुती सुजुकी S presso एक बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती सुजुकी भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई गाडी S Presso को भारत में लांच किया है। भारत में SUVs की लोकप्रियत को देखन मारुती ने अपनी यह कॉम्पैक्ट SUV भारत में लाइ है।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Suzuki S Presso
Maruti Suzuki S Presso

मारुती सुजुकी S Presso में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसे मार्किट में मिलने वाली बाकि सारी गाड़ियों से अलग दिखता है। इस गाडी में आपको बोल्ड ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको हलोजन हेडलाइट और C आकर की टेल लाइट भी दी गई है। S presso के अंदर आपको बॉडी कलर्ड बम्पर, व्हील आर्च और रूफ रेल भी दी गई है, जो की इसको SUV जैसा लुक देती है। इसके अलावा यह कार भारत के अंदर 7 रंगो के विल्कप में लाइ गई है।

मॉडर्न फीचर्स

S Presso के अंदर आपको मॉडर्न व प्रीमियम केबिन देखने को मिलता है , जहा पे की 4 लोग बड़े ही आराम से बैठ कर सफर कर सकते है। इसके अलावा इसमें गाडी में आपको सर्कुलर सेण्टर कंसोल देखने को मिल जाता है, जो की 7 इंच के Smartplay इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील पे ही ऑडियो व वौइस् कण्ट्रोल बटन दिए गए है। S Presso के अंदर आपको पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, EBD, ड्यूल एयर बैग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Maruti Suzuki S Presso
Maruti Suzuki S Presso

मारुती सुजुकी S Presso के अंदर आपको 1 लीटर का K सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 67 bhp की पावर और 90 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दोनों ही देखने को मिल जाते है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी एक ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकता है। यह कार मैन्युअल वैरिएंट में 24.76 kmpl की माइलेज देदेती है, वही AMT वैरिएंट में ये कार 23.30 Kmpl की माइलेज देती है। S Presso को मारुती सुजुकी ने CNG पॉवरट्रेन के साथ भी निकला है, जहा पे इसमें आपको 59 bhp की पावर और 78 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके CNG वैरिएंट में आपको 32.73 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी ने भारतीय मार्किट को देख, S presso गाडी को भारत के अंदर बेहद ही सस्ते व किफायती दाम पे लांच किया है। इस गाडी के बेस वैरिएंट की भारत में कीमत मत्र 4.27 लाख रुपए राखी गई है। वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र 6.12 लाख रुपए राखी गई है। भारत के अंदर यह कार, रेनॉल kwid, Datsun redi go और हुंडई Santro जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। मारुती सुजुकी ने इस गाडी को भारत के हर घर तक पहुंचने के लिए इस, गाडी को कुछ नए EMI प्लान के साथ उतरा है। इस नए EMI प्लान के कारण अब इस गाडी को खरीद पाना ग्राहकों के लिए और भी ज्यादा आसान हो गया है।

ऋण राशि (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
₹ 4 लाख₹ 26,000₹ 8,489
₹ 3.5 लाख₹ 76,000₹ 7,428
₹ 3 लाख₹ 1.26 लाख₹ 6,367
₹ 2.5 लाख₹ 1.56 लाख₹ 6,006

यह भी देखिए: नई Tata Nexon लांच हुई ₹8.10 लाख की शुरुवाती कीमत पर, जानिए EMI

Leave a Comment