घर लाएं ये इलेक्ट्रिक बाइक केवल ₹4000 की EMI पर

Pure EV Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक

Pure EV Etryst 350 एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट बाइक है, जो की मार्च में Pure EV कंपनी दवारा लांच करी गई है। Pure EV एक ह्यदेरबाद से शुरू किया गया स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल और बैटरीज की मैन्युफैक्चरिंग करता है। अगर आप भी आपके लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक देख रहे है, जो की बढ़िया रेंज व परफॉरमेंस के साथ आये, तो Pure EV की Etryst 350 आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Pure EV Etryst 350
Pure EV Etryst 350

Pure EV Etryst 350 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3 kw की मोटर दी गई है, जो की 4 kw का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इसके अलावा कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में 3.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो की 90 से 140 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। Pure EV Etryst 350 मोटरसाइकिल मत्र 6 घंटे में स्टैण्डर्ड 5A सॉकेट की मदद से पूरी चार्ज हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रिजेनरेटिव ब्रैकिंग का भी फीचर दिया गया है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल की रेंज और भी ज्यादा बेहतर हो जाती है।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : Drive, क्रॉस ओवर और थ्रिल। जहा पे ड्राइव मोड के अंदर आपको 60 kmph की टॉप स्पीड और 140 km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इसके क्रॉस ओवर मोड में आपको 75 kmph की टॉप स्पीड और 120 km की रेंज दी गई है। थ्रिल मोड के अंदर आपको 90 Km की रेंज और 85 kmph की शानदार टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Pure EV Etryst 350
Pure EV Etryst 350

इस मोटरसाइकिल में आपको LED डिस्प्ले दिया गया है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप और मोड जैसी अन्य जानकारी को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक व मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है। Pure EV Etryst 350 के अंदर आपको हेक्सागोनल लाइट, सिंगल पीस सीट, तुबुलर क्रैश गार्ड जैसे कई अन्य फीचर भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा यह मोटरसाइकिल भारत में तीन रंगो में आती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

Pure EV कंपनी हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बेहद ही किफायती व सस्ते दामों पे लांच करती आरही है। Pure EV की Etryst 350 इलेक्ट्रिक बाइक भी भारत में मत्र 1,49,999 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस कीमत में एक्सेसरीज, लेबर, हैंडलिंग, फिटिंग, डिलीवरी या किसी भी अन्य प्रकार के चार्ज जुड़े हुए नहीं है। Pure EV ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए भारत में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस को खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है।

Down PaymentEMI
₹ 7,927₹ 5,439
₹ 15,595₹ 4,496
₹ 31,000₹ 4,014

यह भी देखिए: भारत में केवल ये 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर भाग सकते हैं 100 km/h से अधिक स्पीड पर

Leave a Comment