नई Tata Nexon लांच हुई ₹8.10 लाख की शुरुवाती कीमत पर, जानिए EMI

Tata Nexon Facelift

टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी Nexon SUV का एक नया फेसलिफ्ट वैरिएंट भारत में लांच कर दिया है। इस नई Nexon फेसलिफ्ट में आपको स्लीक एक्सटेरियर, नया इंटीरियर और कई सारे नए मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है । टाटा मोटर्स की नेक्सॉन SUV भारतीय मार्किट में सबसे ज्यादा पसंद करी जाने वाली कॉम्पैक्ट SUV है। टाटा ने अपनी इस गाडी में बढ़िया आकर्ष डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और बेहेतरीन सेफ्टी फीचर्स दे केक सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी और खींच रखा था।

एक्सटेरियर डिज़ाइन

Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift

टाटा Nexon फेसलिफ्ट क टाटा कर्व कांसेप्ट से प्रेरित होके डिज़ाइन किया गया है। टाटा ने अपनी इस कांसेप्ट कार को 2020 के ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। टाटा की इस नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में आपको स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको ट्रेजोइडल हाउसिंग पैटर्न देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) भी दिए गए है। इस गाडी के अंदर आपको नई ग्रिल से के साथ नया बुम्बर भी देखने को मिल जाता है । टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के अंदर टाटा ने 16 इंच के एलाय व्हील का इस्तेमाल किया है।

इंटीरियर फीचर्स

टाटा Nexon फेसलिफ्ट के इंटीरियर में भी आपको कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जाते है। इस गाडी के इंटीरियर में आपको टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, टच ऑपरेटेड FATC पैनल, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट, वेन्टीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, रियर AC वेंट्स, जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है । इस गाडी के अंदर आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इसे अलावा इसके डैशबोर्ड में आपको लेदर के इन्सेर्ट्स और कार्बन फाइबर की फिनिश देखने को मिल जाती है।

परफॉरमेंस व पावर

Tata Nexon Facelift
Tata Nexon Facelift

Nexon फेसलिफ्ट एक पावर सब कॉम्पैक्ट SUV है, इसके अंदर आपको वही 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की पुरानी वाली नेक्सॉन में देखने को मिल जाता था। इसका पेट्रोल इंजन इस गाडी में 120 bhp की पवेर और 170 Nm का टार्क पैदा करता है । वही इसका डीजल इंजन इस गाडी में 115 Bhp की पावर और 260 Nm का टार्क पैदा करता है । इन दोनों ही इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड का AMT गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट के पेट्रोल वैरिएंट में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

टाटा मोटर्स ने अपनी इस गाडी को भारत के अंदर मत्र ₹8.10 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया है। यह कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है। अगर किसी को इसका टॉप वैरिएंट खरीदना है, तो इस गाडी का टॉप वैरिएंट भारत के अंदर ₹17.49 रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे लांच किया गया है। टाटा मोटर्स ने अपनी नई Nexon फेसलिफ्ट को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए, कुछ नए EMI प्लान भारत ले लांच किये है। जहा आप किफायती व सस्ती EMI पे इस गाडी को खरीद सकते है।

वेरिएंटकीमतडाउन पेमेंटEMI
स्मार्ट MT₹8.10 लाख₹2.66 लाख₹15,474
स्मार्ट+ MT₹8.40 लाख₹2.40 लाख₹17,408
स्मार्ट+ S MT₹8.70 लाख₹3.04 लाख₹18,569
क्रिएटिव MT₹9.10 लाख₹2.56 लाख₹18,666
क्रिएटिव+ MT₹9.40 लाख₹3.12 लाख₹19,343
क्रिएटिव+ S MT₹9.70 लाख₹3.32 लाख₹19,343
फियरलेस MT₹10.10 लाख₹3.59 लाख₹19,826
फियरलेस S MT₹10.40 लाख₹3.70 लाख₹20,600
फियरलेस+ S MT₹10.70 लाख₹3.71 लाख₹20,697
प्यूर AMT₹9.20 लाख₹3.29 लाख₹21,277
प्यूर S AMT₹9.50 लाख₹3.88 लाख₹21,954
XM EV₹14.99 लाख₹4.04 लाख₹22,148
XZ+ EV₹16.49 लाख₹4.22 लाख₹22,148
XZ+ लक्ज़ EV₹17.49 लाख₹3.44 लाख₹22,438

यह भी देखिए: Maruti Celerio मिलेगी केवल ₹8,000 की EMI पर

Leave a Comment