घर लाएं Maruti Dzire अब और भी कम डाउन पेमेंट व EMI पर

Maruti Suzuki Dzire

मारुती सुजुकी dzire भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान में से एक है। इस गाडी में आपको स्पेसियस इंटीरियर, बढ़िया परफॉरमेंस, कम मेंटेनेंस कॉस्ट और हाई रेसले वैल्यू देखने को मिल जाती है। Dzire भारत में लगातार कई सालो से भारत की टॉप सेल्लिंग गाड़ियों की सूचि में अपना नाम लिखती चली आरही है। अब 2023 में मारुती सुजुकी अपनी नई Dzire फेसलिफ्ट को लांच करदी है। जो की अब पहले से भी ज्यादा आकर्षित लुक और मॉडर्न फीचर्स के साथ आती है।

स्टाइलिश डिज़ाइन

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

नई 2023 की मारुती suzki Dzire में आपको नया स्पोर्टी फ्रंट लुक देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को पहले से भी ज्यादा प्रीमियम और एलिगेंट लुक देता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है, और इसमें आपको हनीकांब मेष पैटर्न भी दिया गया है। इस गाडी के अंदर आपको नए डिज़ाइन के LED project हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाती है।

इस गाडी के रियर प्रोफाइल में आपको छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जाते है , जैसे की इसमें आपको नए एलाय व्हील दिए गए है । वही इसके रियर में आपको नई बूट लिप स्पोइलर देखने को मिल जाती है, इसके अलावा आपको मारुती सुजुकी Dzire के रियर में नई LED टेल लैंप भी दिया गया है । मारुती ने अपनी इस नई Dzire को भारत के अंदर छे रंगो के विक्लप में उतरा है।

मॉडर्न फीचर्स

2023 की maruti Suzuki Dzire में आपको चार वैरिएंट में देखने जाते है, इन चारो ही वैरिएंट के नाम LXi, Vxi, Zxi और Zxi + है। इस नई Dzire सेडान में आपको कई सारे नई फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस गाडी के कम्फर्ट और सेफ्टी को पहले से भी ज्यादा बड़ा देते है। जैसे की इस गाडी के अंदर आपको idle स्टार्ट स्टॉप बटन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, क्रूज कण्ट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, कीलेस एंट्री और वौइस् कण्ट्रोल जैसे कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

maruti suzki की इस नई Dzire सेडान में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर एक 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो की इस गाडी में 88.5 bhp की पावर को 6000 RPM पे पैदा करता है। इस गाडी के अंदर आपको 113 Nm का टार्क भी देखने को मिल जाता है, जो की 4400 RPM पे पैदा किया जाता है। मारुती सुजुकी Dzire के इंजन को BS6 कंप्लेंट बनाया गया है, और बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी के लिए इसमें फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है। इस गाडी के अंदर आपको मैन्युअल वैरिएंट में 23.26 kmpl की माइलेज मैन्युअल वैरिएंट में और 24.12 Kmpl की माइलेज आटोमेटिक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी ने अपनी नई 2023 Dzire सेडान कार को भारत के अंदर बेहद ही सस्ती व किफायती कीमत पे लांच किया है। मारुती की इस गाडी को कोई भी ग्राहक भारत के अंदर मत्र 6.52 लाख की एक्स शोरूम कीमत पे खरीद सकते है। इस गाडी के टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र 9.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस गाडी के लिए मारुती ने अभी हाल ही में कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस गाडी को खरीद पाना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

वेरिएंट कीमतEMI (60 महीने @ 10.5%)डाउन पेमेंट
LXi₹ 6.52 लाख₹ 12,603₹ 2,04,428
VXi₹ 7.44 लाख₹ 14,397₹ 2,26,491
VXi AGS₹ 7.99 लाख₹ 15,461₹ 2,39,745
ZXi₹ 8.12 लाख₹ 15,713₹ 2,42,847
VXi CNG₹ 8.39 लाख₹ 16,235₹ 2,50,526
ZXi AGS₹ 8.67 लाख₹ 16,777₹ 2,56,138
ZXi Plus₹ 8.84 लाख₹ 17,096₹ 2,60,117
ZXi CNG₹ 9.07 लाख₹ 17,550₹ 2,67,957
ZXi Plus AGS₹ 9.39 लाख₹ 18,160₹ 2,73,373

Leave a Comment