563km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक SUV जल्द होगी भारत में लांच

Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV

Fisker ओसियन एक नई इलेक्ट्रिक SUV है, जो की सस्टेनेबिलिटी, परफॉरमेंस व डिज़ाइन के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल जाती है। Fisker ओसियन उन पहेली तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है, जो की फिस्केर कंपनी दवारा बनाई गई है। फिस्केर कंपनी को जाने माने कार डिज़ाइनर हेनरिक फिस्केर ने शुरू किया था। फिस्केर ओसियन को लेके ये माना जा रहा है, की ये कार भारत में 2023 तक लांच कर दी जाएगी।

सोलर रूफ और बैटरी

Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV
Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV

Fisker ओसियन कार का सबसे खास फीचर्स, इसमें मिलने वाली सोलर रूफ है, जिसको की फिस्केर कंपनी सोलरस्काई के नाम से सम्बोधित करती है। इस गाडी की छत पे आपको आठ ग्लास का पैनल देखने को मिल जाता है, जो की सुन रूफ के तरफ खोला भी ज्यादा सकता है। इस गाडी में जो सोलर रूफ का इस्तेमाल किया गया है, जो सूरज से ऊर्जा लेके इस गाडी की रेंज को साल भर में 3218 km से बड़ा देता है।

इस गाडी के अंदर आपको एक बड़ी बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की एक बार चार्ज होने पे इस गाडी को 563 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इसके अलावा इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग भी देखने को मिल जाती है, जिसके कारण ये कार मत्र 30 मिनट में 80 % तक पूरी चार्ज हो जाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन व फीचर्स

Fisker Ocean में आपको स्लीक व फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको इसमें स्कलपटेड बॉडी और अग्ग्रेसिवे स्टान्स देखने को मिल जाता है। फिस्केर ओसियन में आपको एक अनोखा फीचर्स “कैलिफ़ोर्निया मोड” देखने को मिल जाता है, जो की एक बार में ही सारी खिड़कियों को निचे करके रियर गेट को लिफ्ट क्र देता है, जिस से की इस गाडी में आपको कनवर्टिबल गाडी जैसा अनुभव होता है। इस गाडी के इंटीरियर में आपको स्पेसियस व लुक्सुरियस केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे की एक 17.1 इंच की रोटेटिंग टच स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 9.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हेड्स उप डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV
Fisker Ocean इलेक्ट्रिक SUV

Fisker ओसियन एक पावरफुल और एजाइल इलेक्ट्रिक SUV है, जिसमे की आपको फ्रंट व्हील ड्राइव और आल व्हील ड्राइव के बिच में चयन करने के लिए दो विकल्प देखने को मिल जाते है। Fisker ओसियन मत्र 5.9 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको 240 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको स्मार्ट ट्रैक्शन देखने को मिल जाता है, जो की टार्क को बढ़िया तरह से पूरी गाडी में बाट कर गाडी की हैंडलिंग और स्टेबिलिटी को बड़ा देता है।

ट्रिमस्पोर्टअल्ट्राएक्सट्रीमवन (लिमिटेड)
इंजनसिंगल मोटरड्यूल मोटरड्यूल मोटरड्यूल मोटर
पावर275 HP540 HP550 HP550 HP
रेंज 402 Km547 Km563 Km563 Km
0-100 Kmph11.1 सेकंड 6.3 सेकंड5.9 सेकंड5.9 सेकंड
बैटरी क्षमता113 kWh / 106 kWh113 kWh / 106 kWh113 kWh / 106 kWh113 kWh / 106 kWh
चार्जिंग समय30 मिनट (80%)30 मिनट (80%)30 मिनट (80%)30 मिनट (80%)

क्या होगी कीमत

Fisker ओसियन जल्द ही भारत में लांच कर दी जाएगी, कुछ सूत्रों को अनुसार ऐसा कहा जा रहा है की यह कार आपको भारत में 2023 के अंत में देखने को मिल जाएगी। इस गाडी की कीमत को लेके ऐसा बोला जा रहा है, की भारत के अंदर ओसियन फिस्केर ओसियन आपको 80 लाख रुपए की देखने को मिलेगी। अगर यह गाडी भारत में इसी कीमत पे लांच करी जाती है, तो यह कार अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर्स लाने वाली गाड़ियों में से एक होगी।

यह भी देखिए: Ather एनर्जी लांच करेगा ये दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment