Maruti Celerio मिलेगी केवल ₹8,000 की EMI पर

Maruti celerio

अगर आप आपके लिए एक छोटी व अफोर्डेबल कार ढूंढ रहे है, जो की भारत की सड़को में और ट्रैफिक में आपको आरामदायक सफर का अनुभव दे, तो आपके लिए मारुती Celerio के बढ़िया विक्लप हो सकती है। मारुती सुजुकी एक जानी मानी ऑटोमैनुफक्चरर है, जो की भारत के अंदर अपनी रिलाएबल व किफायती गाड़ियों के कारण बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। मारुती के तरफ से आए वाली Maruti celerio के बढ़िया हैचबैक कार है, इसके अंदर आपको सप्सियस केबिन, पेप्पी इंजन और कई सारे बढ़िया फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Celerio
Maruti Celerio

Maruti Celerio में आपको 3D ओरग्रानिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को एक मॉडर्न लुक देता है। इस गाडी में आपको फ्रंट में नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इसके रियर में आपको ड्रॉपलेट आकर के टेल लैंप देखने को मिल जाते है। Celerio में आपको 15 inch के ब्लैक एलाय व्हील देखने को मिल जाते है।

इस गाडी में आपको 3715 mm की लम्बाई, 1640 mm की चौड़ाई और 1565 mm की उचाई देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 2435 mm का बड़ा व्हीलबेस और 165 mm की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर आपको 235 लीटर की बूट स्पेस भी दी गई है। मारुती Celerio के कर्ब वजन की बात करे तो वो 850 किलोग्राम का देखने को मिल जाती है, वही इस गाडी में आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

पावर व परफॉरमेंस

मारुती Celerio एक पावरफुल हैचबैक है, इस गाडी में आपको 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 66 bhp की पावर और 89 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको CNG पॉवरट्रेन का वैरिएंट भी दिया गया है। इसके CNG वैरिएंट के अंदर आपको 35.6 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही इसके पेट्रोल वैरिएंट में आपको 25.24 kmpl की माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन में और 26.68 की माइलेज AGS ट्रांसमिशन में देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

Maruti Celerio
Maruti Celerio

मारुती की Celerio गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व स्टाइलिश डेसिंग के अलावा मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस हैचबैक के अंदर आपको 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस इंफोटाइमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कारप्ले व एन्ड्रियड ऑटो का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है। मारुती की celerio में आपको मल्टी इनफार्मेशन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जो की फ्यूल खपत, ट्रिप, स्पीड अतियदि जैसी जानकारी को दिखता है। इस गाडी में आपको टिल्ट अडजस्टेबले स्टीयरिंग व्हील और माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स भी देखने को मिल जाते है।

सेफ्टी फीचर्स

मारुती Celerio में आपको कंपनी ने अपने ग्राहक की सेफ्टी का बहुत ज्यादा ध्यान रखा है, इस गाडी के अंदर आपको कई सारे बढ़िया सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है, जैसे की इसमें आपको ड्यूल फ्रंट एयर बैग दिए गए है। इसके अलावा इसमें आपको ABS, EBD के साथ देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको ड्राइवर व को ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, और एंटी थेफ़्ट अलार्म भी देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी की गाड़िया शुरू से ही भारत के अंदर अपनी किफायती दामों के लिए खूब ज्यादा पसंद करी जाती है। मारुती ने इस बार Celerio के साथ भी एहि किया है, इस कार को भी मारुती ने बड़े ही सस्ते व किफायती दाम पे मार्किट में उतरा है। मारुती Celerio को आप मत्र 5.37 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे खरीद सकते है, इसके अलावा इसके टॉप वैरांट की कीमत मत्र 7.14 लाख रुपए है। मारुती ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके मदद से अब इस गाडी को बेहद ही सस्ती EMI पे भी ख़रीदा जा सकता है।

वैरिएंटकीमतऑन रोड कीमतडाउन पेमेंटEMI
LXI₹ 5.37 लाख₹ 5.91 लाख₹ 2,44,000₹ 8,013
VXI₹ 5.83 लाख₹ 6.41 लाख₹ 67,410₹ 12,840
ZXI₹ 6.12 लाख₹ 6.89 लाख₹ 69,276₹ 13,765
VXI AMT₹ 6.38 लाख₹ 7.19 लाख₹ 75,316₹ 14,342
ZXI+₹ 6.59 लाख₹ 7.42 लाख₹ 79,834₹ 15,776
ZXI AMT₹ 6.67 लाख₹ 7.50 लाख₹ 81,371₹ 14,941
VXI CNG₹ 6.73 लाख₹ 7.58 लाख₹ 83,831₹ 15,106
ZXI+ AMT₹ 7.14 लाख₹ 8.03 लाख₹ 91,927₹ 15,951

यह भी देखिए: Toyota की ये गाडी मिलेगी केवल ₹9,990 की EMI पर

Leave a Comment