Toyota की ये गाडी मिलेगी केवल ₹9,990 की EMI पर

Toyota Glanza

टोयोटा एक जाना माना जापानी ऑटोकार मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में बढ़िया रिलायबिलिटी व परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। इस कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल के हर एक सेगमेंट में अपनी कोई न कोई गाडी लांच की हुई है। हलाकि, भारतीय प्रीमियम हैचबैक के सेगमेंट में अभी तक मारुती सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, Tata altroz जैसे कई अन्य गाड़ियों का दबदबा रहा है, जिसको की टोयोटा कंपनी अपनी नई गाडी Glanza को भारत में लांच कर ख़तम कर रही है।

Glanza असल में बलेनो का ही एक रीबैज वर्शन है, इस गाडी में भी आपको वही सब फीचर्स व स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाती है, जो की बलेनो में आते है। इस गाडी को बलेनो से अलग बनाने के लीये टोयोटा ने अपनी इस गाडी में कई सारे बड़े कॉस्मेटिक बदलाव किये है। इसके अलावा इसमें आपको टोयोटा कंपनी की रिलायबिलिटी व आफ्टर सेल्स सर्विस व वारंटी भी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Toyota Glanza
Toyota Glanza

नई टोयोटा Glanza में आपको फ्रंट में L आकर की LED डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको नए प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के लोअर ग्रिल में आपको टरपेजोइडल आकर के कार्बन फाइबर के टेक्सचर भी दिए गए है, जो की C आकर के क्रोम एक्सेंट के साथ देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको 16 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार को क्लासी और एलिगेंट बनाते है। इसके रियर में आपको वही LED टेल लैंप और सपोलिएर देखने को मिल जाता है, जो की बलेनो में दिया गया है।

टोयोटा के नई प्रीमियम हैचबैक, Glanza आपको इसके पुराने मॉडल से थोड़ी छोटी देखने को मिल जाती है। जहा इसमें आपको 3990 mm की लेंथ, 1745 mm की चौड़ाई और 1500 mm की हाइट देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको 2520 mm का व्हील बेस भी दिया गया है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको 170 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस व 318 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है। टोयोटा ने अपनी इस गाडी को भारत के अंदर पांच रंगो के विक्लप में लांच किया है।

दमदार पावर व परफॉरमेंस

Toyota Glanza
Toyota Glanza

नई टोयोटा Glanza में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी के अंदर कंपनी ने 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन इस हैचबैक में 90 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इसमें आपको 5 स्पीड का मैन्युअल व 5 स्पीड का AMT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, ग्राहक अपनी पसंद अनुसार इन दोनों ट्रांसमिशन सिस्टम में से किसी भी एक का चयन कर सकते है। इस गाड़ी में मैन्युअल वैरिएंट में आपको 22.35 kmpl की माइलेज और AMT वैरिएंट में 22.94 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

टोयोटा कंपनी ने अपनी इस शानदार हैचबैक को CNG वैरिएंट में भी लांच किया है। जहा पे आपको 77 PS की पावर और 104 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इस गाडी के नादर आपको 5 स्पीड का मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। इस गाडी में आपको 37 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया है। टोयोटा Glanza के CNG वैरिएंट में आपको 30.61 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

नई टोयोटा glanza को टोयोटा कंपनी ने भारत के अंदर बेहद ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस गाडी के आपको भारत में कुल चार अलग अलग वैरिएंट देखने को मिल जाते है : E, S, G, और V। जहा पे इस गाडी के पेट्रोल मैन्युअल वैरिएंट की कीमत मत्र 6.81 लाख रुपए से शुरू होके 9.73 लाख रुपए तक जाता है। वही इस गाडी के AMT वैरिएंट की कीमत आपको मत्र 8.25 लाख रुपए एक्स शोरूम देखने को मिल जाती है। इसके अलावा Glanza CNG की कीमत आपको मत्र 8.60 रुपए से शुरू होक 9.63 लाख रुपए तक की देखने को मिल जाती है। टोयोटा कंपनी ने अपनी इस गाडी को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए , इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, जिसके कारण इस गाडी को खरीदना अब और भी ज्यादा आसान हो जाता है

वैरिएंटऑन रोड कीमतडाउन पेमेंटलोन अमाउंटEMIकुल ब्याजकुल लागत
E7,72,5951,61,0006,05,4879,9892,33,5898,39,076
S8,71,89887,1907,84,70812,2792,34,06410,05,962
S AMT9,33,26693,3278,39,93913,1392,50,05710,83,323
S CNG9,72,31897,2328,75,08613,6882,60,63711,32,955
G9,86,82398,6828,88,14113,8882,64,47111,51,294
G AMT10,48,1901,04,8199,43,37114,7482,80,46412,28,654
G CNG11,05,2421,10,5249,94,71815,5522,95,90613,01,148
V10,98,4001,09,8409,88,56015,4622,94,18412,92,584
V AMT11,28,4141,12,84110,15,57315,8633,01,91713,30,331

यह भी देखिए: नई Hyundai Exter मिलेगी केवल ₹6000 की शुरुवाती EMI पर

Leave a Comment