जानिए नई Hyundai i20 के सभी फीचर, वैरिएंट व नई कीमत

Hyundai i20 फेसलिफ्ट

अगर आप आपके लिए एक ऐसी गाडी ढूंढ रहे है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, शानदार डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स का एक अच्छा कॉम्बिनेशन लेके आये, और साथ ही भारतीय सड़को पे व ट्रैफिक में बाड़े आराम से चलाई जा सके, तो आपके लिए हुंडई की नई i20 फेसलिफ्ट एक बहुत ही बढ़िया विक्लप होगी। हुंडई, जो की एक कोरियाई ऑटोकार मैन्युफैक्चरर है, इन्होने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई i20 फेसलिफ्ट मॉडल को लांच कर दिया है। आइये जानते है की क्यों है ये इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai i20
Hyundai i20

इस गाडी के फ्रंट में आपको अब वरना के तरह कासकाडिंग ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की नए LED DRLs के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको हुंडई का लोगो भी अब बोनट इ मिलता है ,जो की इस गाडी को और भी ज्यादा मॉडर्न लुक देता है। हुंडई की इस नई i20 फेसलिफ्ट में आपको नए डिज़ाइन का बम्पर भी देखने को मिलता है, जहा पे अब और भी ज्यादा बढ़िया एयर डैम और लोग लैंप दिए गए है।

मॉडर्न फीचर्स

इंटीरियर की बात करी जाये तो, i20 फेसलिफ्ट के अंदर आपको नई ब्लैक/ग्रे रंग की स्कीम थीम देखने को मिल जाती है, जो की पुराने आल ब्लैक थीम से काफी अलग लगती है। इस गाडी में आपको अब एक नए केबिन का अनुभव होता है, जो की वही क्वालिटी लेके आता है, जो की पुरानी i20 में देखने को मिलती है। इस गाडी के अंदर आपको 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कार प्ले के सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सनरूफ, विरलेस फ़ोन चार्जर, करिसे कण्ट्रोल, USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट जैसे कई अन्य फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Hyundai i20
Hyundai i20

हुंडई की इस नई i20 फेसलिफ्ट के अंदर आपको एक ही इंजन का विक्लप मिलता है, इस गाडी में हुंडई कंपनी ने एक 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो की 83 PS की पावर और 114 Nm का टार्क पैदा करता है। इस इंजन को i20 ने 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भारत में लांच किया है। ग्राहक अपनी जरुरत व् पसंद अनुसार इसमें से किसी भी गियरबॉक्स का चयन कर सकते है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

इस नई i20 फेसलिफ्ट को हुंडई कंपनी ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है, जहा पे इस गाडी की शुरुवात कीमत मत्र 6.99 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 11.34 लाख रुपए तक जाती है। हुंडई ने अपनी इस नई गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिनके चलते इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो चूका है।

वैरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (60 महीने)डाउन पेमेंट
Era MT₹ 6.99 लाख₹ 14,9721₹ 1,74,4401
Magna MT₹ 7.70 लाख₹ 16,5371₹ 1,50,4261
Sportz MT₹ 8.33 लाख₹ 17,8701₹ 2,04,6101
Sportz IVT₹ 9.38 लाख₹ 20,1401₹ 2,28,3551
Asta MT₹ 9.29 लाख₹ 19,9321₹ 2,26,3201
Asta (O) MT₹ 9.98 लाख₹ 21,4311₹ 2,41,9241
Asta (O) IVT₹ 11.01 लाख₹ 23,6331₹ 3,10,0801

यह भी देखिए: सभी डीजल गाड़ियों की कीमत 6.5% बढ़ेगी, जानिए कब से

Leave a Comment