Contents
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift हमेशा से ही एक लोकप्रिय हैचबैक कार रही है। भारत के अंदर यह कार अपनी पेप्पी परफॉरमेंस, स्पेसियस केबिन व आकर्षित डिज़ाइन के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। मारुती ने अभी हाल ही में swift कार को एक नया अपडेट दिया है, अब यह हैचबैक पहले से भी ज्यादा पावरफुल व फीचर्स से लेस हो गई है। अगर आप आपके लिए एक कॉम्पैक्ट कार ढूंढ रहे है, जो की कॉम्पैक्ट होने के साथ साथ स्पेसियस व आरामदायक केबिन लेके आये, तो मारुती सुजुकी swift आपके लिए एक बढ़िया विक्लप हो सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन
नई मारुती सुजुकी swift में आपको पहले से भी ज्यादा आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलता है। इस गाडी में आपको नई स्पोर्ट क्रॉस मेष ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की बोल्ड क्रोम एक्सेंट के साथ आती है। यह ग्रिल इस गाडी को अग्ग्रेसिवे व स्टाइलिश लुक देती है। इस नई Swift में आपको नए LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की LED DRLs के साथ आते है। इसके अलावा इसमें आपको टू टोन एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।
पावर व परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी की swift के पावरफुल हैचबैक कार है। इस गाडी में आपको एडवांस K सीरीज का ड्यूल जेट Dual VVT इंजन देखने को मिलता है। यह पावरफुल इंजन इस गाडी में 90 PS की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा आपको इस गाडी में दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प भी देखने को मिल जाते है : 5 सीड मैन्युअल ट्रांसमिशन या 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन। ग्राहक अपनी जरूरतों के अनुसार किसी भी प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम का चयन कर सकते है। इस गाडी के मैन्युअल वैरिएंट में आपको 22.38 kmpl की माइलेज और AMT वैरिएंट में 22.56 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।
मॉडर्न फीचर्स
नई मारुती सुजुकी swift में आपको कई सरे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस गाडी के अंदर आपको 7 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिलती है। इसके इंफोटाइमेंट सिस्टम में आपको एप्पल कार प्ले व एन्ड्रियड ऑटो का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस गाडी के अंदर आपको ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए है। इसके अलावा इसमें आपको क्रूज कण्ट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ABS, EBD, ESC, हिल होल्ड कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, जैसे कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती व सस्ते दाम पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी जाती है। इस कंपनी की swift कार भी भारत में हमेशा से ही अपने कॉम्पिटिटिव दाम के कारण ही, सभी के भी इतनी ज्यादा लोकप्रिय रही है। मारुती ने इस नई swift को भारत के अंदर मत्र 5.99 लाख रुपए की शुरुवाती कीमत पे लांच किया है , और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र 9.03 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा मारुती ने अपनी इस नई गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते अब इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।
डाउन पेमेंट | मासिक EMI |
---|---|
₹ 1,75,500 | ₹ 27,434 |
₹ 1,82,800 | ₹ 24,591 |
₹ 1,90,100 | ₹ 21,748 |
₹ 1,97,400 | ₹ 18,905 |
यह भी देखिए: Maruti Celerio मिलेगी केवल ₹8,000 की EMI पर