मात्र ₹8500 की EMI पर घर लाएं Maruti Fronx कार

Maruti Fronx 

मारुती सुजुकी, भारत की के जानी मानी बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई सब कॉम्पैक्ट SUV, Fronx को भारत में लांच कर दिया है। मारुती सुजुकी के तरफ से आने वाली यह गाडी, हुंडई, वेन्यू, किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा XUV300 जैसे कई अन्य गाड़ियों को टक्कर देगी।

आकर्षक डिज़ाइन

Maruti Fronx
Maruti Fronx

मारुती सुजुकी Fronx में आपको एक अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी को बाकि किसी भी SUV से अलग बनता है। इस गाडी के फ्रंट में आपको स्लीक ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इस गाडी में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जिसमे की DRLs को भी इंटेग्रटे किया गया है । इसके अलावा इसके फ्रंट में फोग लैंप और स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाती है। साइड प्रोफाइल की बात करी जाये, तो इसमें आपको रूफ रेल, काले रंग की क्लाद्डिंग और 16 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। वही इसके रियर में आपको LED टेल लैंप, नया स्पोइलर और बम्पर देखने को मिल जाता है। मारुती की इस गाडी में आपको 10 रंगो के विक्लप भी देखने को मिल जाते है।

मॉडेर्न फीचर्स

Fronx SUV में आपको एक स्पेसियस व पर्मियम इंटीरियर देखने को मिल जाता है, जहा पे की पांच लोग बड़े ही आराम से बैठ कर सफर कर सकते है। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड में आपको ड्यूल टोन थीम देखने को मिल जाती है। Fronx के अंदर मारुती सुजुकी ने एक 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है, जो की एप्पल कार प्ले और एन्ड्रियड ऑटो के साथ आता है। इसके अलावा इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको एनालॉग स्पीडोमीटर और टैकोमीटर देखने को मिल जाता है।

मारुती सुजुकी Fronx में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, कीलेस एंट्री, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले और फोल्डेबल ORVMs, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ABS, EBD और ब्रेक असिस्ट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। जो की इस गाडी को एक प्रीमियम सब कॉम्पैक्ट SUV बनाते है।

पावर व परफॉरमेंस

Maruti Fronx
Maruti Fronx

मारुती सुज़की Fronx में आपको बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के पेट्रोल इंजन के विक्लप देखने को मिल जाते है : 1.2 लीटर का चार सिलिंडर वाला नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन जो की 89 bhp की पावर और 113 Nm का टार्क पैदा करता है, और दूसरा 1.0 लीटर का तीन सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज इंजन जो की 99 bhp की पावर और 147 Nm का टार्क पैदा करता है। Fronx के 1.2 लीटर वाले इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT गियर बॉक्स का विक्लप देखने को मिल जाता है। वही इसके 1.0 लीटर वाले इंजन में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल और 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है।

Fronx में आपको एक CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है, जो की 1.2 लीटर के इंजन का इस्तेमाल करता है, इस वैरिएंट में आपको 76 bhp की पावर और 98 Nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसका CNG वैरिएंट सिर्फ 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ देखने को मिलता है। माइलेज की बात करी जाये, तो CNG वाले वैरिएंट में आपको 28.51 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है। वही 1.2 पेट्रोल वैरिएंट में 21.79 kmpl की माइलेज दी गई है, और इसके 1.0 लीटर वाले वैरिएंट में मैन्युअल ट्रांसमिशन में 21.5 kmpl की माइलेज और आटोमेटिक में 20.01 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

मारुती सुजुकी ने अपनी नई Fronx SUV को भारतीय मार्किट में बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। जहा पे कोई भी ग्राहक इस गाडी को मत्र ₹7.46 लाख रुपए की कीमत पे इसके बेस वैरिएंट को खरीद सकते है। वही अगर कोई इसके टॉप वैरिएंट को खरीदना चाहे तो उन्हें ₹13.13 लाख रुपए की कीमत देनी होगी। मारुती ने भारतीय मार्किट में इस गाडी को कुल 14 वैरिएंट में लांच किया है। इस गाडी को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए मारुती ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जहा पे कोई भी ग्राहक इस गाडी को सस्ते से सस्ते EMI पे खरीद सकते है।

डाउन पेमेंटEMI
₹4,54,000₹8,538
₹3,99,000₹9,701
₹3,41,000₹10,928
₹2,99,000₹11,816

यह भी देखिए: नई Tata Nexon EV लांच हुई दो नए वैरिएंट में, जानिए कीमत

Leave a Comment