पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलता है ये Yamaha का स्कूटर

यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर

अगर आप आपके लिए एक ऐसी स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की मॉडर्न स्टाइल, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन लेके आये, तो आपके लिए यामाहा की Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह स्कूटर यामाहा मोटर इंडिया के तरफ से आने वाली एक प्रीमियम हाइब्रिड स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर
यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर

यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर के अंदर आपको अनोखा और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में रेट्रो चार्म और मॉडर्न फ्लेयर को दर्शाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको स्लीक और स्मूथ बॉडी वर्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्लासिक हेडलाइट और V शेप LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट डे टाइम रनिंग लैप के साथ देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर को यामाहा ने भारतीय मार्किट के अंदर 14 अलग अलग रंगो के विक्लपों में उतरा है। इस स्कूटर के अंदर आपको 21 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

Yamaha के तरफ से आने वाली fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के अंदर आपको बढ़िया डिज़ाइन के साथ साथ कई सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और घडी जैसी सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी विक्लप देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच और अंडर सीट USB चार्जर भी देखने को मिल जाता है।

पावरफुल इंजन

यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर
यामाहा Fascino 125 Fi hybrid स्कूटर

यामाहा Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर, यामाहा कंपनी के तरफ से आने वाली एक पावरफुल हाइब्रिड स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 125 cc का ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की एयर कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह दमदार इंजन इस स्कूटर के अंदर 6500 RPM पे 8.2 PS की पावर और 5000 RPM पे 10.3 Nm का टार्क पैदा करता है। इस स्कूटर के अंदर आपको 68.75 kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

यामाहा Fascino 125 Fi हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर को यामाहा ने भारत के अंदर बेहद ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस हाइब्रिड स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट के अंदर मत्र ₹ 79,600 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹ 94,330 रुपए तक जाती है। इसके अलावा यामाहा ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI (36 महीने @ 9.45%)डाउन पेमेंट
ड्रमरु. 79,600रु. 2,293रु. 30,743
डीएलएक्स ड्रमरु. 80,500रु. 2,322रु. 30,240
डिस्करु. 92,530रु. 2,608रु. 33,211
डीएलएक्स डिस्करु. 93,430रु. 2,637रु. 32,982
एसपीएल डिस्करु. 94,330रु. 2,666रु. 33,237

यह भी देखिए: Vinfast Evo 200 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द ही होगी भारत में लांच

Leave a Comment