इस दिवाली मात्र ₹1900 की EMI पर लेजाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप भी आपके लिए एक पावरफुल लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की एक डिसेंट रेंज, आरामदायक राइड और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ देखने को मिले, तो आपके लिए ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। इस स्कूटर को ओकिनावा ने भारतीय मार्किट के अंदर अगस्त 2020 में लांच किया था। यह स्कूटर ओकिनावा ऑटोटेच के तरफ से आने वाली अभी तक की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

आकर्षक डिज़ाइन

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओकिनावा R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर कंपनी ने अपने ग्राहकों को चार वाइब्रेंट रंगो का विकल्प दिया है : सियान, मैजंटा, मैट ब्लू और मैट रेड। इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की DRL फंक्शन के साथ आती है। इसके इसके अलावा आपको रियर में स्टाइलिश टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okinawa R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa R30 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर के अंदर आपको 250 W की BDLC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर के अंदर 250 W का पीक पावर आउटपुट पैदा करती है। इस स्कूटर के अंदर आपको मोटर पे 3 साल या 30,000 km से जो भी पहले हो जाये, उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। इसके आल्वा इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 25 Kmph की दी हुई है। इस स्कूटर से आपको एक बार चार्ज करने पे 60 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

Okinawa ऑटोटेक भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती व् सस्ते दाम पे लांच करती आरही है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है, ओकिनावा ने अपनी R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बेहद ही कम कीमत पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारतीय मार्किट के अंदर मत्र ₹61,998 रुपए राखी गई है। इसके अलावा ओकिनावा ने अपनी R30 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके कारण इस स्कूटर खरीद पाना अब पहले से भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटमूल्यEMI
रु. 6,199.80रु. 55,798.20रु. 2,495.75
रु. 12,399.60रु. 49,598.40रु. 2,218.86
रु. 18,599.40रु. 43,398.60रु. 1,941.97

यह भी देखिए: पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलता है ये Yamaha का स्कूटर

Leave a Comment