जानिए Yamaha R15 V4 की कीमत व पूरा EMI प्लान

Yamaha R15 V4

यामाहा भारत के अंदर शुरू से ही उनकि परफॉरमेंस और इनोवेशन से भरी टू व्हीलर के लिए जानी जाती है । यामाहा एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की यामाहा R15 सीरीज भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। यामाहा ने कुछ समय पहले अपनी इस सीरीज में यामाहा R15 V4 को जोड़ा था। यह असल में R15 नाम की लीजेंडरी मोटरसाइकिल की चौथी जनरेशन है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

यामाहा की R15 V4 में आपको 155 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल ओवरहेड केएमशाफ़्ट फ्यूल इंजेक्शन इंजन देखने को मिल जाता है, यह इंजन असल में एडवांस वेरिएबल वाल्व एक्टुएशन टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,000 Rpm पे 18.4 PS की पावर और 7,500 rpm पे 14.2 Nm का टार्क पैदा करता है। यह इंजन असल में एक सिक्स स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरकीले में आपको बढ़िया ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

यामाहा R15 V4
यामाहा R15 V4

यामाहा R15 V4 में आपको स्पोर्टी और अग्ग्रेसिवे डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, यह डिज़ाइन इस मोटरसाइकिल में असल में YZF R1 से प्रेरणा लेके दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको नया फ्रंट देखने को मिल जाता है। जहा पे इस मोटरसाइकिल में आपको बाई फंक्शनल LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की ट्विन LED DRLS के साथ आती है । इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक और एयरोडायनामिक फायरिंग देखने को मिल जाती है ।

किफायती कीमत और EMI प्लान

यामाहा कंपनी की R15 V4 एक स्पोर्ट बाइक है, जो की भारत के अंदर 5 वैरिएंट और पांच रंगो के विक्लपों में देखने को मिल जाती है। यामाहा कंपनी शुरू से ही अपनी टू व्हीलर को भारतीय मार्किट में किफायती कीमत पे उतरती आई है। यामाहा R15 V4 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,81,700 रुपए की कीमत से शुरू हो जाती है। इसके आल्वा कंपनी ने इस गाडी के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है। जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम दिल्ली)EMI(36 महीने @ 9.45%)डाउन पेमेंट (ऑन-रोड + प्रोसेसिंग फीस + ईएमआई – ऋण राशि)
मेटैलिक रेडरु. 1,81,700रु. 5,235रु. 58,588
डार्क नाइटरु. 1,82,700रु. 5,263रु. 58,819
रेसिंग ब्ल्यू एंड इंटेंसिटी व्हाइटरु. 1,86,300रु. 5,379रु. 59,749
एम वर्ल्ड जीपी 60वीं सालगिरहरु. 1,90,890रु. 5,525रु. 54,914
एमरु. 1,94,400रु. 5,638रु. 62,014
एम मोटोजीपी संस्करणरु. 1,95,750रु. 5,681रु. 56,133

यह भी देखिए: भारत में जल्द ही लांच होंगी ये 5 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment