भारत में जल्द ही लांच होंगी ये कॉम्पैक्ट SUVs

जल्द ही देखने को मिलेंगी ये शानदार कॉम्पैक्ट SUVs

कॉम्पैक्ट SUV का सेगमेंट भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा लोकप्रिय और कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में से एक है। आज कल सभी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी कॉम्पैक्ट SUV को लांच करके भारतीय मार्किट के अंदर एक अच्छी उचाईयो को छूने की कोशिश कर रहे है। इस कोशिश के चलते अब भारत में जल्द ही आपको कुछ नई कॉम्पैक्ट SUV देखने को मिलने वाली है, आइये जानते है की कोनसी होंगी यह कॉम्पैक्ट SUVs।

1. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा के तरफ से आने वाली XUV300 एक आल राउंडर कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और बढ़िया फीचर्स के साथ आती है। महिंद्रा अब जल्द ही भारतीय मार्किट के अंदर अपनी XUV300 SUV का फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच करने वाली है। इस नए फेसलिफ्ट वैरिएंट में आपको इस गाडी के एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई सारे बड़े बदलाव देखने को मिल जायेंगे। कुछ स्पाई तस्वीरो के हिसाब से, इस SUV में अब आपको नया हेडलैंप क्लस्टर, रिवाइज्ड ग्रिल, नए डिज़ाइन का बम्पर और नए एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस गाडी के इंटीरियर में आपको बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए AC वेंट्स, लाथेरेत्ते सीट जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

2. टोयोटा Taisor

टोयोटा Taisor
टोयोटा Taisor

टोयोटा भारतीय मार्किट के अंदर जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV को लांच करने वाली है, जिसका नाम Taisor होगा। यह SUV असल में मारुती की फ्रांस क्रॉसवेर का ही एक रेबाज वर्शन होगी। टोयोटा ने भारत में एक SUV के नाम को taisor से ट्रेडमार्क करा लिया है, और उम्मीद यही है की यह SUV भारत के अंदर जल्द ही इस साल के अंत तक देखने को मिल जाएगी। तैसोर के अंदर आपको अलग व् अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जो की इस गाडी को fronx से अलग बनाएगा।

3. टाटा Punch EV

टाटा Punch EV
टाटा Punch EV

टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV, तैसोर का इलेक्ट्रिक वर्शन भारत के अंदर लांच करने वाली है। टाटा पंच EV टाटा कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक कार होगी, जो की ALFA प्लेटफार्म पे बनाई जाएग। यह कार भारतीय मार्किट में citroen eC3 से सीधा मुकाबला करेगी। टाटा पंच EV में आपको कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे, जो की इस गाडी को आम पंच से अलग दिखाएंगे ।

4. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ मोटर्स की सॉनेट भारत के अंदर सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली कॉम्पैक्ट SUVs में से एक है। किआ मोटर्स की इस कॉम्पैक्ट SUV में आपको बढ़िया परफॉर्मन्स, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते है। किआ मोटर्स अब जल्द ही इस गाडी को भारत के अंदर एक फेसलिफ्ट अवतार में उतरने वाली है। इस गाडी के फेसलिफ्ट में आपको नया डिज़ाइन और कई सारे नए मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जायेंगे, जो की इस SUV को पहले से भी ज्यादा बढ़िया बनाएंगे।

Leave a Comment