Contents
वॉक्सवैगन की नई इलेक्ट्रिक गाड़िया
वॉक्सवैगन एक जानी मानी लीडिंग जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी स्टाइलिश डिज़ाइन और रिलाएबल इंजन के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी की बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक मार्किट को देख अब यह कंपनी भारत में अपनी कुछ नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को जल्द ही लांच करने का सोच रही है। आइये जानते है की क्या है वॉक्सवैगन का प्लान।
पीक EV एक नया प्लेटफार्म
कुछ रिपोर्ट के अनुसार, वॉक्सवैगन असल में एक नए प्लेटफार्म पे काम कर रही है। यह नया प्लेटफार्म असल में एंट्री लेवल ईवीएस के लिए बनाया गया जायेगा। इस प्लेटफार्म का नाम Peak EV रखा गया है। यह प्लेटफार्म असल में मेंब२१ग आर्किटेक्चर पे आधारित होगा, जो की पहले के समय में मिड साइज इलेक्ट्रिक SUVs के लिए इस्तेमाल किया जाता था। इस नए Peak EV प्रोजेक्ट के लिए वॉक्सवैगन कंपनी ने 1 billion euro की बड़ी इन्वेस्टमेंट करी है।
वॉक्सवैगन की EV रानीति
वॉक्सवैगन भारत को अपने EVs के लिए एक मुख्य मार्किट के तौर पे देहता है। जहा पे की यह कंपनी लोकल प्रोडक्शन से लिवरेज और एक्सपोर्ट क्षमता की उम्मीद रखती है। पियूष अरोरा जो की MD और CEO है स्कोडा ऑटो वॉक्सवैगन इंडिया के उन्होंने कहा है की “भारत के एलेक्ट्रिफिसिअशन के लिए उनकी रणनीति उनकी ICE रणनीति से अलग नहीं होगी। इसलिए वो इंडिया स्पेसिफिक और ग्लोबल प्रोडक्ट दोनों देके बातो में ध्यान में रख के अपनी नई EVs को बनाएगी। “
वॉक्सवैगन EV पोर्टफोलियो
वॉक्सवैगन असला में अब तैयारी कर रही है, भारत के अंदर अपनी पहेली इलेक्ट्रिक व्हीकल को 2024 तक लांच करने की। नई नई इलेक्ट्रिक कार असल में ग्लोबल ID सीरीज पे आधारित होगी। वॉक्सवैगन जल्द ही भारत में अपनी नई ID.4 GTX, स्पोर्टी इलेक्ट्रिक SUV और ID को लांच करेगी। इसके अल्वा Crozz नमक एक कूप स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV को भी वॉक्सवैगन जल्द ही इस साल भारतीय मार्किट में लांच करेगी।
यह सभी गाड़िया भारत के अंदर कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBUs) के तौर पे इम्पोर्ट की जाएँगी और साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में आएँगी। वॉक्सवैगन अभी एक कॉम्पैक्ट SUV भी बना रही है, जो की MQB A0 IN प्लेटफार्म पे आधारित है। यह वही प्लेटफार्म है, जो की kushaq और Slavia मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है। इस SUV को वॉक्सवैगन जल्द ही 2025 तक लांच करेगी। यह कार भारत में हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: Ducati की सबसे सस्ती रेसर बाइक अब होगी भारत में लांच, फैन हुए खुश