Ducati की सबसे सस्ती रेसर बाइक अब होगी भारत में लांच, फैन हुए खुश

Ducati की नई स्क्रेम्ब्लेर कैफ़े रेसर

डुकाटी एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह मोटरसाइकिल कंपनी शुरू से ही अपनी परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर यह कंपनी अनेको सेगमेंट में कटर करती है जैसे : स्पोर्ट्स, टूरिंग और नेकेड मोटरसाइकिल है। डुकाटी स्क्रेम्ब्लेर सीरीज इस कंपनी की भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और वर्सटाइल ऑफरिंग में से एक है।

डुकाटी जल्द ही भारत में अब इस सीरीज में एक नई मोटरसाइकिल को जोड़ने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम स्क्रेम्ब्लेर कैफ़े रेसर होगा। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल की परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाली है। अगर आप भी आपके लिए एक प्रीमियम कैफ़े रेसर स्टाइल परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए डुकाटी की यह मोटरसाइकिल एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ducati
Ducati

डुकाटी स्क्रेम्ब्लेर कैफ़े रेसर में आपको अनोखा और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट काले बेज़ेल के साथ देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको लौ हैंडलबार, बार एन्ड मिरर के साथ देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिंगल सीट रिमूवेबल काव्ल के साथ देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्ट टेल सेक्टिव दिया गया है। जहा पे इस मोटरसाइकिल में आपको नंबर प्लेट होल्डर स्विंग एआरएम में माउंटेड देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

डुकाटी स्क्रेम्ब्लेर कैफ़े रेसर में आपको 803 cc का एयर कूल्ड L ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 8250 rpm पे 73 bhp की पावर और 5750 rpm पे 67 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको छे स्पीड का ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की इस मोटरसाइकिल में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको डेस्मोड्रोमिक वाल्व सिस्टम भी दिया गया है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप803 cc, एयर कूल्ड L ट्विन
पावर8250 rpm पर 73 bhp
पीक टार्क5750 rpm पर 67 Nm
ट्रांसमिशन सिस्टमछे स्पीड
डेस्मोड्रोमिक वाल्व सिस्टमहाँ

किफ़ायत कीमत

डुकाटी ने अभी तक अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत में लांच नहीं किया है। डुकाटी भारत के अंदर हमेशा से ही एक प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड के तौर पे देखि जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल प्रीमियम कीमत के साथ आती है। डुकाटी जल्द ही अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत में लांच करने वाली है।

डुकाटी ने अभी तक भारत के अंदर अपनी इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके कुछ भी नहीं बताया है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह बाइक भारत में मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield की नई स्पोर्टी बाइक मिलेगी अब बिलकुल कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment