Yamaha की सुपर फास्ट बाइक होगी भारत में लांच, इतनी कम कीमत ने उड़ए सबके होंश

यामाहा की नई YZF R7

यामाहा एक जानी मनाई लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी वाले इंजन और उनकी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी यामाहा को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। यामाहा भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस मोटरसाइकिल में आपको थ्रिलिंग और वेसटीले राइडिंग अनुभव देखने को मिल जायेगा। इस नई मोटरसाइकिल का नाम YZF R7 है।

यह नई मोटरसाइकिल असल में मिडिलवेट मोटरसाइकिल की जो जगह अभी खली है यामाहा के लाइनअप में उसको भरने का काम करेगी। यह मोटरसाइकिल ट्रैक और स्ट्रीट दोनों पी ही एक शानदार राइड का अनुभव करेगी। अगर आप आपके लिए एक मॉडर्न, प्रीमियम और आकर्षक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए यामाहा की YZF R7 एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा YZF R7 में आपको R सीरीज का DNA देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको इसके बड़े सिबलिंग जैसी स्टाइलिंग देखने को मिल जाएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लिम और एयरोडायनामिक बॉडीवर्क देखने को मिल जायेगा, जो की इस मोटरसाइकिल में विंड रेजिस्टेंस को कम करेगा कर हैंडलिंग को बढ़ाएगा। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको कॉम्पैक्ट LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी, जो की M आकर के इन्टेक डक्ट के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इस मोटरसाइकिल के रियर को भी स्लीक और एंगुलर बनाया जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा की YZF R7 में आपको पावरफुल 689 cc का लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 2 सिलिंडर वाला DOHC फ्यूल इंजेक्टेड CP2 इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 73.4 PS की पावर और 67 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको 270 degree का क्रैन्कशाफ्ट भी देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 0 से 100 kmph की स्पीड मत्र 4 सेकंड में पार हो जाती है। इस बाइक के अंदर आपको 246 kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप689 cc, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 2 सिलिंडर, DOHC, CP2 इंजन
पावर73.4 PS
पीक टार्क67 Nm
क्रैन्कशाफ्ट डिग्री270 डिग्री
0 से 100 kmph स्पीड4 सेकंड में
टॉप स्पीड246 kmph

क्या होगी कीमत

यामाहा YZF R7 एक नई जनरेशन सुपरस्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको थ्रिलिंग और वर्सटाइल राइडिंग अनुभव देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कुछ भी पाके तौर से नहीं बताया है।

लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर कावासाकी निंजा 650, हौंडा CBR650R और सुजुकी GSX S750 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Volkswagen भारत में लांच करेगी अपनी ये गाड़ियां, कीमत को रखेगी किफायती

Leave a Comment