TVS की सबसे स्पोर्टी व फास्ट बाइक अब मिलेगी इतनी कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

TVS रोनिन

TVS मोटर कंपनी भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत इ अंदर अपनी रेलिएबलिटी और बढ़िया परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर कुछ समय पहले इस कंपनी ने अपनी पहेली नियो रेट्रो स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल मोटरसाइकिल को लांच किया था। इस मोटरसाइकिल का नाम TVS ronin है। TVS की Ronin एक नई 225 cc की मोटरसाइकिल है, जो की स्टाइलिश डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन

TVS रोनिन
TVS रोनिन

TVS रोनिन में आपको अनोख डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की क्लासिक एलिमेंट और मॉडर्न टॉचेस के कॉम्बिनेशन से बनता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलाइट, कर्वी फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट, इंजन काव्ल, एलाय व्हील और साइड स्लुंग एग्जॉस्ट जैसे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको असयंमेट्रिकली माउंटेड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, RPM, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, क्लॉक और बैटरी वोल्टेज जैसी चीज़ो को दिखता है।

इस मोटरसाइकिल में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की TVS के smartXonnect ब्लूटूथ मॉडल के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कॉल और म्यूजिक कण्ट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। रोनिन में आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी सीट के निचे देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट में लांच करी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

TVS ronin में आपको 225.9 cc का सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 20.1 bhp की पावर को 7750 rpm पे पैदा करता है, इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 3750 rpm पे 19.93 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और रेस्पॉन्सिव परफॉरमेंस देता है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरडिटेल्स
इंजन टाइप225.9 cc, सिंगल सिलिंडर, आयल कूल्ड
पावर20.1 bhp (7750 rpm पर)
पीक टार्क19.93 Nm (3750 rpm पर)
गियरबॉक्सपांच स्पीड
फ्यूल इंजेक्शन सिस्टमहाँ

किफायती कीमत

TVS मोटर्स भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। TVS ने अपनी इस नई रोनिन मोटरसाइकिल को भी भारत के अंदर किफायती कीमत पे लांच करने का सोचा है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,49,195 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,72,700 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस मोटरसाइकिल के लिए TVS ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसडाउन पेमेंटEMI(36 महीने)
एसएस – सिंगल चैनल एबीएस₹1,49,200₹9,191₹6,306
डीएस – सिंगल चैनल एबीएस₹1,56,700₹9,613₹6,596
टीडी – ड्यूल चैनल एबीएस₹1,68,900₹10,301₹7,068
टीडी स्पेशल एडीशन₹1,72,700₹10,239₹7,025

यह भी देखिए: Royal Enfield की नई स्पोर्टी बाइक मिलेगी अब बिलकुल कम कीमत पर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment