Royal Enfield की लांच होंगी 3 बिलकुल नई बाइक

Royal Enfield की जल्द आने वाली 3 मोटरसाइकिल

Royal Enfield भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने क्लासिक और रेट्रो स्टाइल बाइक के लिए जानी जाती है। रॉयल एनफील्ड अभी कुछ समय से निरंतर कुछ नई मोटरसाइकिल पे काम कर रही है, यह कंपनी जल्द ही अपने पोर्टफोलियो को नए मॉडल की मदद से बढ़ाने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो मोटरसाइकिल जो जल्द ही भारत में होगी लांच।

1. रॉयल एनफील्ड बब्बर 350

Royal Enfield बब्बर 350
Royal Enfield बब्बर 350

Royal Enfield के तरफ से आने वाली बब्बर 350 एक क्रूजर मोटरसाइकिल है, जो की रॉयल एनफील्ड के क्लासिक 350 मोटरसाइकिल पे आधारित है। इस मोटरसाइकिल में आपको बब्बर स्टाइल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लम्बे एप हेंगर हैंडलबार, सिंगल पीस सैडल, ब्लॉकेड आउट ट्रीटमेंट वाले पुर्जे, वाइट वाल टायर, जैसे कई अन्य डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 349 cc का BS6 इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टार्क पैदा करेगा।

2. रॉयल एनफील्ड स्क्रेम्ब्लेर 650

Royal Enfield स्क्रेम्ब्लेर 650
Royal Enfield स्क्रेम्ब्लेर 650

Royal Enfield के तरफ से आने वाली स्क्रेम्ब्लेर 650 एक एडवेंचर बाइक है, जो की इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 के इस्तेमाल किये गए प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। परन्तु इस मोटरसाइकिल में आपको ऑफ रोड ओरिएंटेड डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी गोल LED हेडलाइट, ब्रस्ड हैंडलबार, वायर स्पोक व्हील, टू इन ओने एग्जॉस्ट सिस्टम, जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको 648 cc का एक एयर आयल कूल्ड इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में 47 bhp की पावर और 52 Nm का टार्क पैदा करेगा।

3. Royal Enfield हिमालयन 452

Royal Enfield हिमालयन 452
Royal Enfield हिमालयन 452

हिमालयन 452 असल में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 411 मोटरसाइकिल का ही एक अपग्रेडेड वर्शन होगा। इस मोटरसाइकिल में आपको नए डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की ओरिजिनल हिमालयन से प्रेरित होक बनाया जायेगा। इस मोटरसाइकिल में आपको हेडलैंप, फ्यूल टैंक और स्पोक व्हील तीनो ही एक फ्रेम से जुड़े हुए देखने को मिल जायेंगे। इस मोटरसाइकिल के अंदर रॉयल एनफील्ड कंपनी एक 451.65 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन इस्तेमाल करेगी, यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 40 bhp की पावर और 45 Nm का टार्क पैदा करेगा ।

यह भी देखिए: Royal Enfield Bullet 350 बाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

Leave a Comment