Royal Enfield Bullet 350 बाइक की ऑन-रोड कीमत व पूरा EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड bullet 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे ज्यादा पुरानी और आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड में इसे एक है। जिसका इतेहज़ 1901 से चला आरहा है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी bullet मोटरसाइकिल को पहेली बार 1932 में लांच किया था। यह मोटरसाइकिल भारत की सबसे ज्यादा लम्बी चल रही प्रोडक्शन मोटरसाइकिल में से एक है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर अब ताकत, एंडडीयूरैंस और हेरिटेज का सभी रीडरों के बिच एक प्रतिक बन चुकी है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड bullet 350
रॉयल एनफील्ड bullet 350

रॉयल एनफील्ड के तरफ से आ रही है उनकी लेटेस्ट bullet मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन असल में रॉयल एनफील्ड के J सीरीज प्लेटफार्म का ही एक पार्ट है। यह इंजन वही इंजन है, जो की मेटेओर और क्लासिक मॉडल में भी प्रयोग में आता है। इस इंजन से आपको इस मोटरसाइकिल के अंदर 20.2 bhp की पावर और 27 nm का टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर्स

रॉयल एनफील्ड bullet 350
रॉयल एनफील्ड bullet 350

अभी हाल ही में आई नई रॉयल एनफील्ड bullet में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को मॉडर्न टच देदेते है । इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इस मोटरसाइकिल में सारी जरुरी जानकारी जैसे स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और सर्विस इंडिकेटर आतियादि को दिखता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको इसके LCD डिस्प्ले में गियर पोजीशन इंडिकेटर, बैटरी वोल्टेज इंडिकेटर और इको मोड इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

कीमत और EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही अपनी रेट्रो स्ट्य्लेड पावरफुल मोटरसाइकिल को किफ़याती व सस्ते दाम पे लांच करती आ रही है। रॉयल एनफील्ड की bullet 350 भी भारत के अंदर आपको मत्र ₹1,98,680 रुपए की कीमत से मिलने शुरू हो जाती है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस नई मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी भी निकले है, जिसके कारण इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

प्रकारमूल्य (एक्स-शोरूम)मूल्य (ऑन-रोड)EMI(36 महीने)डाउनपेमेंट
मिलिटरी ब्लैक₹1.74 लाख₹1.99 लाख₹5,740₹19,868
मिलिटरी रेड₹1.74 लाख₹1.99 लाख₹5,740₹19,868
स्टैंडर्ड ब्लैक₹2.02 लाख₹2.29 लाख₹6,511₹22,468
स्टैंडर्ड मैरून₹2.02 लाख₹2.29 लाख₹6,511₹22,468
ब्लैक गोल्ड₹2.16 लाख₹2.39 लाख₹7,090₹24,468

यह भी देखिए: जानिए Yamaha MT15 V2 की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment