Royal Enfield Meteor 350 मोटरसाइकिल हुई भारत में लांच, जानिए नई कीमत

2023 Meteor 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में अपनी नई 2023 की meteor 350 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच किया है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी आइकोनिक इंडियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, जो की अपनी रेट्रो डिज़ाइन वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है। Meteor 350 भी एक मॉडर्न क्लासिक क्रूजर है, जो की रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350X बाइक की जगह पे लाइ गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

2023 meteor 350 मोटरसाइकिल
2023 meteor 350 मोटरसाइकिल

Meteor 350 एक बहुत ही ज्यादा आकर्षित क्लासिक डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको प्रीमियम व स्टाइलिश डीजी एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिल जाता है, जो की बिल्ट इन ट्रिप्पेर नेविगेशन के साथ आता है। ट्रिप्पेर असल में एक ब्लूटूथ से चलने वाला डिवाइस है, जो की चालक के स्मार्टफोन से कनेक्ट होके, टर्न बाए टर्न नेविगेशन को दिखता है। इस गाडी में दिया गया मुख्य डिस्प्ले, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, गियर इंडिकेटर और गाडी जैसी जानकरी को दिखता है।

इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की चौड़े टियूबलेस टायर्स के साथ आते है। इसके अलावा इसमें आपको बढ़िया सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड की नई 2023 meteor मोटरसाइकिल में आपको USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2023 meteor 350 मोटरसाइकिल
2023 meteor 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 एक पावरफुल दमदार बाइक है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड SOHC इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी में 6100 rpm पे 20.4 PS की पावर और 4000 rpm पे 27 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ व प्रेसीसे गियर शिफ्ट्स में काम आता है। मेटेओर 350 में आपो 114 kmph की टॉप स्पीड और 42 Kmpl का बढ़िया माइलेज देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको 15 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन349 cc एकल सिलेंडर एयर कूल्ड SOHC इंजन
पावर20.4 PS, 6100 rpm
टॉर्क27 Nm, 4000 rpm
गियरबॉक्स5-स्पीड
टॉप स्पीड114 किलोमीटर प्रति घंटा
माइलेज42 किलोमीटर प्रति लीटर
ईंधन टैंक क्षमता15 लीटर

किफायती कीमत

Meteor 350 में आपको मॉडर्न क्रूजर का अनुभव देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने थंडरबर्ड 350X के जगह पे भारत में उतरा है, और इस मोटरसाइकिल में आपको थंडरबर्ड 350X से ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस, रेफिनेमेंट और रिलायबिलिटी देखने को मिल जाती है। भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल को मत्र ₹2.04 लाख रुपए की कीमत पे लांच किया है, जो की इसके बेस वैरिएंट की कीमत है, वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत ₹2.25 लाख रुपए तक जाती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल तीन वैरिएंट : फायरबॉल, स्टेलर और सुपरनोवा में देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: Honda Activa 6G और Suzuki Access 125 में से कोनसा स्कूटर है बढ़िया

Leave a Comment