265km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक

Ultraviolette F99 मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक व्हीकल का रेवोलुशन सिर्फ कार या स्कूटर तक ही सिमित नहीं है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स का चलन भी बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। आज के समय में भारतीय मार्किट के अंदर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कई बार परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल को भी पीछे छोड़ दे रही है। Ultraviolette एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल F99 को शोकेस किया है। F99 असल में उल्ट्राविओलेटे और TVS के कोलैबोरेशन में बनाई गई मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

F99 एक स्टनिंग, फ्यूचरिस्टिक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को डिज़ाइन करते वक्त उल्ट्राविओलेट ने सुपरसोनिक फाइटर जेट से प्रेरणा ली है। इस मोटरसाइकिल में आपको एक्टिव विंडस्क्रीन देखने को मिल जाती है, जिसे की एयर शील्ड यह कंपनी एयर शील्ड नाम से बुलाती है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको एयर इनलेट इसके हेडलाइट के पास देखने को मिल जाते है, जो की हवा को सीधे मोटर और कंट्रोलर तक भेजते है, जिस से की एक पैसिव कूलिंग सिस्टम बन पाए। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको फायरिंग पे भी एयर वेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल के इर्द गिर्द हाई वेलोसिटी हवा का बैरियर बना देते है।

दमदार परफॉरमेंस

Ultraviolette F99
Ultraviolette F99

F99 मोटरसाइकिल सिर्फ आकर्षक डिज़ाइन के साथ ही नहीं बल्कि दमदार परफॉरमेंस के साथ भी आती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको लिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल में 90 Kw (120 hp) की पावर पैदा करती है। यह पावर इसी कंपनी की F77 से दो गुना ज्यादा है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 400 V की बैटरी भी देखने को मिल जाती हैम जो की 4.2 kwh की कैपेसिटी के साथ आती है।

इस बैटरी पैक में आपो एयर कूलिंग का फीचर भी देखने को मिल जाता है। यह बैटरी मत्र 50 मिनट में 0 से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है। यह मोटरसाइकिल मत्र 3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है, इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 265 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज होने पे 150 km की बढ़िया रेंज बड़े ही आराम से देदेती है, जो की ट्रैक सेशन और छोटी राइड के लिए अनुकूल है।

विशेषताविवरण
मोटरलिक्विड कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर (90 Kw / 120 hp)
बैटरी400 V, 4.2 kwh कैपेसिटी, एयर कूलिंग, 50 मिनट में 0 से 80% चार्ज
गति0 से 100 Kmph मात्र 3 सेकंड में, 265 kmph टॉप स्पीड
रेंजएक बार चार्ज होने पे 150 km
उपयोगट्रैक सेशन और छोटी राइड के लिए उपयुक्त

क्या होगी कीमत

हाल फिलहाल Ultraviolette कंपनी की F99 एक कांसेप्ट मोटरसाइकिल है, जो की अभी तो सेल पे उतरी नहीं गई है। परन्तु यह कंपनी अपनी इस शानदार व् पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल जो जल्द ही 2025 तक भारत में लांच करेगी। इस गाडी की कीमत और लांच तिथि अभी तक तय नहीं की गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से भारतीय मार्किट में शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Royal Enfield ने किया इलेक्ट्रिक हिमालयन को शोकेस, जानिए कीमत व पावर

Leave a Comment