Ultraviolette F77 का आया स्पेस एडिशन, जानिए कीमत, पावर व फीचर

Ultraviolette F77 का स्पेशल स्पेस एडिशन

ऑटोमोटिव वर्ल्ड में लिमिटेड एडिशन मॉडल्स का लांच होना आज कल बेहद ही आम बात हो चुकी है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल्स किसी आइकोनिक इवेंट या माइलस्टोन को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाये जाते है। लिमिटेड एडिशन के ट्रेंड में अब ultraviolette automotive ने भी अपनी लिमिटेड एडिशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लांच करके अपना योगदान दिया है। ultraviolette ऑटोमोटिव, एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है, इस कंपनी ने हाल ही अपनी नई Ultraviolette F77 स्पेस एडिशन को लांच किया है। यह दो पहिये वाले मास्टरपीस को चंद्रयान 3 मिशन को ट्रिब्यूट देने के लिए बनाया गया है।

एयरोस्पेस पेंट और डिज़ाइन

Ultraviolette F77 स्पेशल स्पेस एडिशन
Ultraviolette F77 स्पेशल स्पेस एडिशन

utraviolette F77 स्पेस एडिशन को बनाते वक्त कंपनी ने चंद्रयान तीन से प्रेरणा ली है। इस स्पेशल एडिशन मोटरसाइकिल में आपको स्पेस एक्सप्लोरेशन और इनोवेशन की झलक देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के एक्सटेरियर में आपको एयरोस्पेस ग्रेड का पेंट देखने को मिल जाता है। यह पेंट न केवल इस मोटरसाइकिल और भी ज्यादा आकर्षित बनता है पर साथ ही इस मोटरसाइकिल को करोसिओं रेजिस्टेंस, UV प्रोटेक्शन, केमिकल रेजिस्टेंस और फडिंग प्रोटेक्शन जैसी चीज़े भी प्रदान करता है। इसके अल्वा इस पेंट के कारण अब यह मोटरसाइकिल थेर्मली भी बहुत ज्यादा स्टेबल रहती है। इस गाडी में किया गया एयरोस्पेस ग्रेड का पेंट इस मोटरसाइकिल को अच्छी क्वालिटी और दूरबिलिटी देता है।

फ्यूचरिस्टिक फीचर्स

Ultraviolette F77 space एडिशन मै आपको सिर्फ इसके एस्थेटिक में ही नहीं बल्कि इसकी टेक्नोलॉजी में भी कई सारे बदलाव देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको कटाई एज एडवांसमेंट देखने को मिलते है, जो की स्पेस इंजीनियरिंग की जलक दिखते है। इस मोटरसाइकिल में आपको पूरा ही एक एल्युमीनियम से बना सिंगल मेटल फ्रेम देखने को मिल जाता है। इस फ्रेम की बनावट में आपको वही प्रिसिशन और डेडिकेशन देखने को मिल जाता है जो की स्पेस मिशन के वक्त देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एडवांस एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक पर आधारित टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की चालक के राइडिंग अनुभव को और भी ज्यादा बढ़िया बना देती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

Ultraviolette F77 स्पेशल स्पेस एडिशन
Ultraviolette F77 स्पेशल स्पेस एडिशन

ultraviolette F77 स्पेस एडिशन में आपको अच्छे डिज़ाइन और फीचर्स के साथ साथ बेथेरियन परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में कंपनी ने कोई भी प्रकार के मैकेनिकल बदलाव नहीं किये है, इस मोटरसाइकिल में आपको वही इंजन देखने को मिलता है जो की किसी आम F77 मॉडल में देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इंजन 40 bhp की पावर और 100 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

ultraviolette F77 मोटरसाइकिल मात्र 2.9 सेकण्ड्स में 0 से 60 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 152 Kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। इसके अल्वा इस मोटरसाइकिल में सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात इसकी रेंज है, इस मोटरसाइकिल में आपको 307 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है।

बुकिंग तिथि

इस सुन्दर और आकर्षित मोटरसाइकिल के ऊपर से ultraviolette कंपनी ने परदा हटा दिया है। यह शानदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अब पूरी ही दुनिया में बिकने के लिए तैयार है। Ultraviolette F77 के स्पेस एडिशन की बुकिंग अगस्त 22 शाम 6 बजे से चालू होगी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को आप मत्र कंपनी के ऑफिसियल वेब पोर्टल से ही बुक कर पाएंगे। सभी एंथोसिएस्ट और कलेक्टर अब इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को पाने की रेस में लगे हुए है, यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल स्पेस मिशन और फॉरवर्ड थिंकिंग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन, दोनों को ही ट्रिब्यूट देती है।

Leave a Comment