Royal Enfield ने किया इलेक्ट्रिक हिमालयन को शोकेस, जानिए कीमत व पावर

इलेक्ट्रिक हिमालयन

रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। रॉयल एनफील्ड कंपनी मिड वेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में ग्लोबल लीडर भी है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में हुए EICMA 2023 इवेंट में सभी को अपनी नई मोटरसाइकिल शोकेस करके चौका दिया है। रॉयल एनफील्ड ने इस इवेंट में अपनी नई डिज़ाइन की गई, पहेली इलेक्ट्रिक व्हीकल को शोकेस किया है। इस कांसेप्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक हिमालयन रखा है।

नया डिज़ाइन

इलेक्ट्रिक हिमालयन
इलेक्ट्रिक हिमालयन

नई इलेक्ट्रिक हिमालयन कोई आम हिमालयन नहीं है, जिसमे की आपको इलेक्ट्रिक मोटर्र और बैटरी लगी हुई मिल जाएगी, परन्तु यह मोटरसाइकिल अपने आप में ही एक अनोखी मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको नया डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की रॉयल एनफील्ड के सस्टेनेबल एक्सप्लोरेशन के विज़न को दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको आर्गेनिक फ्लक्स फाइबर का बॉडीवर्क देखने को मिल जायेगा, जो की नेचुरल होने के साथ साथ रिन्यूएबल मटेरियल भी होगा। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक आकर की बॉडी देखने को मिल जाएगी, जो की इस मोटरसाइकिल की एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को बढ़ाएगी।

इन हाउस पॉवरट्रेन

इलेक्ट्रिक हिमालयन में इस्तेमाल किये जाने वाले पॉवरट्रेन को रॉयल एनफील्ड खुद से ही इन हाउस डिज़ाइन करेगी। जहा पे ये खुद से डिज़ाइन की गई बैटरी और मोटर का इस्तेमाल कर इंस्टेंट टार्क और स्मूथ अक्सेलरेशन देने वाला पॉवरट्रीजन बनाएगी।

इस मोटरसाइकिल में फ्रेम के अंदर ही आपको बैटरी पैक इंटरग्रटेड देखने को मिल जायेगा, जो की मॉडुलर डिज़ाइन के साथ साथ बैटरी की स्वैपिंग और चार्जिंग को भी आसान बना देगा। इस मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक मोटर स्विंगआर्म पे माउंटेड होगी और इसमें आपको बेल्ट ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको रिजेनरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम भी दिया जायेगा।

मॉडर्न फीचर्स

इलेक्ट्रिक हिमालयन
इलेक्ट्रिक हिमालयन

नई इलेक्ट्रिक हिमालयन में आपको गोल TFT कलर स्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की सफर के दौरान जरुरी जानकारी जैसे, नेविगेशन, स्पीड, बैटरी लेवल आतियादी को दिखाएगी। इसके अलावा इस स्क्रीन को चालक अपने स्मार्टफोन से भी पेअर कर पायेगा और अपने अनुसार अनलोगे या डिजिटल थीम सेट कर पायेगा। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको ABS और फुल LED लाइटिंग भी देखने को मिल जाएगी।

ऑफ रोअडिंग क्षमताएं

इलेक्ट्रिक हिमालयन, भले ही एक इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के साथ आएगी, परन्तु इसमें आपको वैसी ही ऑफ रोअडिंग क्षमता देखने को मिल जाएगी, जैसी आपको ICE इंजन वाली हिमालयन में देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 21″ का फ्रंट व्हील और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जाता है, जो की स्पोक रिम और ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ आता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जहा पे आपको फ्रंट में शोवा USD फोर्क और रियर में गैस चार्ज Ohlins मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिलता है।

यह भी देखिए: Honda CB350 RS बाइक हुई भारत में लांच, जानिए कीमत और EMI प्लान

Leave a Comment